भोपाल। एमपी सरकार का होमगार्ड और SDRF जवानों को बड़ा तोहफा, होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों को राज्य सरकार देगी राहत. अब होमगार्ड के जवानों और एसडीआरएफ जवानों को ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता दिया जाएगा (MP Home Guard Food Allowance). इन जवानों को ड्यूटी के दौरान भोजन और नाश्ता भी कराया जाएगा. अभी तक इन्हें भोजन और नाश्ते की सुविधा नहीं मिलती थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों होमगार्ड जवानों के कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उसकी मांग की गई थी (MP SDRF Jawan Food Allowance)
गृहमंत्री बोले किया जा रहा बजट का प्रावधान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों को ड्यूटी के दौरान भोजन और नाश्ता नहीं मिलता था, लेकिन अब इन्हें 8 घंटे ड्यूटी के बाद नाश्ता और बीच में भोजन भी मिलेगा. इसके लिए बजट में 25-25 लाख रुपए का प्रावधान किया जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों प्रदेश के कई इलाकों में आई बाढ़ के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों ने जान जोखिम में डालकर लोगों की जान तो बचाई, लेकिन इस दौरान इनके खाने पीने का पर्याप्त ध्यान रखने के लिए कोई बजट ही नहीं था. जबकि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जाती है. पिछले दिनों होमगार्ड के कार्यक्रम में होमगार्ड जवानों ने नरोत्तम मिश्रा से भोजन भत्ते की मांग की थी.
MP में दूर होगी पुलिस की कमी, होमगार्ड जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग देकर लिया जाएगा काम, गृह विभाग ने बनाया मास्टर प्लान
होमगार्ड जवानों को नहीं मिलता पूरे साल की वेतन
होमगार्ड के जवानों को ओवरटाइम या बोनस नहीं दिया जाता है. साथ ही होमगार्ड जवानों को 12 महीने का वेतन भी नहीं मिलता. साल में 2 महीने इन्हें जबरदस्ती अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया जाता है.
(MP government approves food allowance)