सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर लिखा पत्र
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज सीएम कमलनाथ ने फिर राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा. सीएम ने पत्र में लिखा उनकी मंशा संसदीय मर्यादाओं का उल्लघन करने की नहीं थी. अगर राज्यपाल को उनकी किसी बात का बुरा लगा तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं. कमलनाथ ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट में लगाए गए केस का जिक्र भी किया.
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से की मुलाकात
राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के निगम मंडलों में कमलनाथ सरकार की तरफ से की जा रही नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से इन नियुक्तियों को रोकने की मांग की है. क्योंकि संवैधानिक पदों पर होने वाली ये नियुक्तियां असंवैधानिक है, जो सरकार अल्पमत में है वह यह नियुक्तियां नहीं कर सकती.
बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुना सकता है फैसला
कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के लिए याचिका दायर की थी. राज्यपाल के निर्देशानुसार फ्लोर टेस्ट आज 11.30 बजे शुरू हुआ, लेकिन कोर्ट ने मामले पर सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया, अब कोर्ट पूरे मामले पर कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगा.
सीएम कमलनाथ ने विधायकों को दिया डिनर
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को सीएम हाउस पर रात्रि भोज दिया. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि सभी विधायक सीएम हाउस पर पहुंचेंगे और रात्रि भोज में शामिल होंगे. सभी विधायकों से सीएम चर्चा करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से की चर्चा
बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को सीहोर के होटल ग्रेस में ठहराया है. जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन विधायकों से मिलने पहुंचे. जहां शिवराज ने प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर विधायकों से लंबी चर्चा की. चर्चा के बाद शिवराज एक बार फिर भोपाल रवाना हो गए.
पीसी शर्मा का बयान, सत्ता की भूख ने प्रजातंत्र को किया शर्मसार
दबाव डालकर दिलाए जा रहे बयान
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में मंत्री पीसी शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को बंधक बनाया है बावूजद इसके उन्होंने स्वीकार किया कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे.
रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज की कांग्रेस की आपत्तियां
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ दी गई कांग्रेस की आपत्तियां रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दी हैं. इसी के साथ सिंधिया और सोलंकी के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह के नामांकन पर आपत्तियां दर्ज कराई थीं.
सिंधिया समर्थक विधायकों पर अजय सिंह का बड़ा बयान
बंधक नहीं है तो आएं भोपाल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बेंगलुरु में रुके सिंधिया समर्थक विधायकों पर बड़ा बयान दिया. अजय सिंह ने कहा कि अगर विधायक बंधक नहीं है तो वे भोपाल आएं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा नामांकन में त्रुटि के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर फैसला करेंगे.
शोभा ओझा ने मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से खाली पड़े मध्यप्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष का कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान विजयलक्ष्मी साधौ भी मौजूद रही. पदभार ग्रहण करने के बाद शोभा ओझा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ को धन्यवाद देती हूं.
कोरोना संक्रमण के दूसरे स्टेज में है भारत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर महानिदेशक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे चरण में है. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस की जांच के लिए 72 लैब काम कर रही हैं.
आइसोलेशन वार्ड से भागी कोरोना की संदिग्ध, पुलिस ने वापस कराया भर्ती
जबलपुर के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना की संदिग्ध महिला बिना कुछ बताए अपने घर वापस चली गई, जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने उसे वापस फिर से भर्ती कराया.