ETV Bharat / city

MP corona Update: 24 घंटे में 9305 कोरोना संक्रमित, 9 की मौत, एक्सपर्ट की सलाह पर ही खुलेंगे स्कूल - Corona third wave in MP

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 9,305 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 63,297 हो गई है. (MP corona Update)

MP corona Update 7 corona infection deaths recorded in MP school opening after expert advice
मध्य प्रदेश में कोरोना से 7 लोगों की मौत की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 9:49 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9 मौतें दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 11.49 पर है. बीते 24 घंटे में 9,305 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इधर भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नये मरीज बढ़ गये. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 63 हजार से अधिक हैं.

24 घंटे में 9305 नए मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश की हालत फिलहाल चिंताजनक नजर आती है. इस बीच ही संक्रमण के 9305 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 12,041 लोगों ने बीमारी को मात दी है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 63297 हो गई है. वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. यूं तो कोरोना के मामले सभी जिले में आ रहे हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में इंदौर में 1784 नए केस मिले हैं, वहीं भोपाल में 1936 केस सामने आए हैं.

इंदौर में 6 मौत, रतलाम में एक

इंदौर में शनिवार को कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1,784 नये मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी. रतलाम में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 120 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1,936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं. सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अवाला ग्वालियर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, जबकि 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं. दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

MP में एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल, सीएम बोले दूसरे राज्यों के फैसले पर भी है नजर, 24 घंटे में 8,678 नए केस

रतलाम में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के 5 केस, 48 घंटे में 2 मौतें

रतलाम में 48 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक 80 साल की एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं. 5 मरीजों में नए वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिलने की खबर है. इनमें से 2 विदेश से लौटे लोग शामिल हैं. वहीं अन्य 3 लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. रतलाम में 120 नए केस मिले हैं, जिनमें 4 साल के दो बच्चे और 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है.

एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में स्कूल दूसरे राज्यों की स्थिति देखने और एक्सपर्ट से चर्चा के बाद ही खोले जाएंगे. शनिवार को हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे उसके बाद ही स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा. मध्यप्रदेश मेंस्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं. सीएम ने कहा कि वे स्कूल खोलने के दूसरे राज्यों के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं. (school opening after expert advice)

15 फरवरी तक और कम होंगे केस
बैठक में इस बात की भी संभावना जताई गई कि 15 फरवरी तक कोरोना के केसों में और कमी आएगी. मौजूदा समीक्षा में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा होने के साथ ही अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की जानकारी दी गई. प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं.

(7 corona infection deaths recorded in MP) (MP corona Update)

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9 मौतें दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 11.49 पर है. बीते 24 घंटे में 9,305 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इधर भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नये मरीज बढ़ गये. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 63 हजार से अधिक हैं.

24 घंटे में 9305 नए मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश की हालत फिलहाल चिंताजनक नजर आती है. इस बीच ही संक्रमण के 9305 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 12,041 लोगों ने बीमारी को मात दी है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 63297 हो गई है. वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. यूं तो कोरोना के मामले सभी जिले में आ रहे हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में इंदौर में 1784 नए केस मिले हैं, वहीं भोपाल में 1936 केस सामने आए हैं.

इंदौर में 6 मौत, रतलाम में एक

इंदौर में शनिवार को कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1,784 नये मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी. रतलाम में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 120 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1,936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं. सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अवाला ग्वालियर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, जबकि 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं. दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

MP में एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल, सीएम बोले दूसरे राज्यों के फैसले पर भी है नजर, 24 घंटे में 8,678 नए केस

रतलाम में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के 5 केस, 48 घंटे में 2 मौतें

रतलाम में 48 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक 80 साल की एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं. 5 मरीजों में नए वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिलने की खबर है. इनमें से 2 विदेश से लौटे लोग शामिल हैं. वहीं अन्य 3 लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. रतलाम में 120 नए केस मिले हैं, जिनमें 4 साल के दो बच्चे और 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है.

एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में स्कूल दूसरे राज्यों की स्थिति देखने और एक्सपर्ट से चर्चा के बाद ही खोले जाएंगे. शनिवार को हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे उसके बाद ही स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा. मध्यप्रदेश मेंस्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं. सीएम ने कहा कि वे स्कूल खोलने के दूसरे राज्यों के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं. (school opening after expert advice)

15 फरवरी तक और कम होंगे केस
बैठक में इस बात की भी संभावना जताई गई कि 15 फरवरी तक कोरोना के केसों में और कमी आएगी. मौजूदा समीक्षा में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा होने के साथ ही अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की जानकारी दी गई. प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं.

(7 corona infection deaths recorded in MP) (MP corona Update)

Last Updated : Jan 30, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.