भोपाल। नशा मुक्त अभियान के तहत बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मानित करेंगे, मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त अभियान को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि नशा मुक्त अभियान को लेकर जो भी पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही तक प्रभावी कार्रवाई करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. (Review Meeting of Bhopal)
डीजीपी ने कहा जब्त की 16 हजार लीटर अवैध शराब: नशा मुक्त अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि 1 दिन में एनडीपीएस अवैध शराब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों से लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में कई कार्रवाई की गई. (cm shivraj singh chouhan took review meeting)
- एनडीपीएस के मामले में 189 प्रकरण दर्ज कर करीब 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
- कार्रवाई के दौरान 334.24 मादक पदार्थ जब्त किए गए. अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए 16603.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें 2586 आरोपियों पर कार्रवाई की गई. 2589 प्रकरण दर्ज किए गए.
- सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में 361 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 365 प्रकरण बनाए गए.
- शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 199 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
- सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने के मामलों में 163 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
- अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वालों वाले स्थानों पर 1672 लोगों की चेकिंग की गई.
- अवैध शराब पीने और पिलाने वाले 2486 स्थानों पर चेकिंग की गई, इसी तरह नशा मुक्ति अभियान को लेकर 442 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
प्रदेश में बंद कराए हुक्का बार और लाउंज: मध्यप्रदेश में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार और लाउंज को राज्य शासन ने पूरी तरह से बंद करा दिया है. नशा मुक्ति अभियान को लेकर डीजीपी सक्सेना ने बताया कि, "हुक्का लाउंज को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष चिंता जताई थी, इसके बाद हुक्का बार और लाउंज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा में एक दो जगह शिकायत थी, जिसके बाद सभी जगह कार्रवाई करते हुए हुक्का बार को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है."(MP nasha mukti abhiyan)