भोपाल/अनूपपुर। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पूरा मध्य प्रदेश ठिठुर रहा है. प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. पचमढ़ी में रात का पारा -0.5 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि 10 सालों में पहली(mp chilled winter severe cold wave alert 2021) बार राजधानी भोपाल में भी इतनी ठंड पड़ रही है.
तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पारा और भी नीचे जा सकता है. पवित्र नगरी अमरकंटक के मैकल पर्वत पर पारा शून्य से भी नीचे यानि माइनस में जाने की संभावना है.उत्तर-उत्तर- पूर्व से चल रही बर्फीली(pachmani temperature below 0 degree celcius) हवाओं की वजह से ठंड बढ़ी है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 साल में भोपाल में इतनी ठंड नहीं पड़ी. इससे पहले 2014 में तापमान माइनस में गया था. तब 29 दिसंबर 2014 को तापमान पचमढ़ी में ही -1.6 तक चला गया था।नर्मदा तट रामघाट मैदान और पार्क में पौधों और घास पर ओस की बूंदे जम गईं. यहां पाला पड़ने से फसलों को नुकसान भी हो सकता है.
बहुत ज्यादा ठंड का अलर्ट
ग्वालियर-चंबल बेल्ट के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, सागर, सिवनी, धार, उज्जैन और सीहोर में सीवियर कोल्ड वेव(cold orange alert mp 2021) की संभावना है.
यहां चलेगी शीतहर
रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, धार, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सतना, नरसिंहपुर, बैतूल और इंदौर में शीतलहर की संभावना.
पाले से फसलों को होगा नुकसान
उमरिया, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, ग्वालियर और गुना जिलों में पाला पड़़ने की संभावना है.
भोपाल-ग्वालियर में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड
भोपाल और ग्वालियर में 10 साल में पहली बार इतनी ठंड पड़ रही है. भोपाल में पहली बार पारा 4 डिग्री और ग्वालियर में 2 डिग्री के नीचे आया है. इससे पहले 2014 में तापमान माइनस में गया था. तब 29 दिसंबर 2014 को तापमान पचमढ़ी में ही -1.6 तक चला गया था. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है.
अनूपपुर में मौसम की पहली कड़ाके की ठंड
अनूपपुर में भी इस मौसम की पहली कड़ाके की ठंड सोमवार को लोगों ने महसूस की. सोमवार को अनूपपुर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमरकंटक में सर्दी के तेवर और भी तीखे रहे. यहां पारा 5 डिग्री सेल्सियस रहा. घास पर ओस जमी हुई थी. पिछले 24 घंटों से पूराज जिला बर्फीली हवाओं से ठिठुर रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.