ETV Bharat / city

MP BJP Congress Feedback Meeting: एमपी में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटीं पार्टियां, बैठकों के जरिए ले रहीं हैं फीडबैक

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 3:42 PM IST

मध्यप्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव के लिए दो वर्ष का वक्त हो, मगर भाजपा और कांग्रेस (MP BJP Congress Feedback meeting) ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है. भाजपा के विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों का दो दिनों तक बैठकों का दौर चला, इस बैठक में जमीनी फीडबैक (bjp ground level feedback meeting) लिया गया. कांग्रेस ने भी हर मोर्चे को सक्रिय करने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है. कांग्रेस के महिला मोर्चा, अनुसूचित जनजाति के विधायकों व पदाधिकारी की बैठके हुईं.

BJP Congress Feedback Meeting
एमपी में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटीं पार्टियां

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही दो वर्ष का वक्त हो, मगर भाजपा और कांग्रेस (MP BJP Congress Feedback meeting) ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है. दोनों ही दलों को पता है कि संगठनों की मजबूती के बगैर आम मतदाता के बीच अपनी बात को नहीं पहुंचाया जा सकता. यही कारण है कि दोनों दलों ने संगठन की मजबूती पर जोर लगा दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में जीत आई थी तो भाजपा को सत्ता से दूर रहने पड़ा था. कांग्रेस महज डेढ़ साल तक ही सत्ता में रह सकी थी और पार्टी में बगावत के चलते सत्ता गंवाना पड़ी थी. उसके बाद भाजपा ने सत्ता संभाली, दोनों दलों को आगामी चुनाव आसान नहीं लग रहे. यही कारण है कि संगठन की कसावट के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

BJP-Congress ने हर मोर्चे को सक्रिय करने की रणनीति पर काम तेज किया

भाजपा के विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों का दो दिनों तक बैठकों का दौर चला, इस बैठक में जमीनी फीडबैक (bjp ground level feedback meeting) लिया गया. विधायकों से लेकर मंत्रियों तक ने अपनी समस्याएं बताई, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति का ब्यौरा भी दिया. वहीं प्रदेश कार्यसमिति की शुक्रवार को भोपाल में बैठक हो रही है. भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में आ रही ढीलाई पर कई नेताओं की खिंचाई भी की. भाजपा के कई मोर्चे के अलावा जिला इकाईयों की कार्यकारिणी का गठन न होने पर चिंता जताई. साथ ही, जल्दी गठन न होने पर चेतावनी भी दी . दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी हर मोर्चे को सक्रिय करने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है. (mp congress ground level feedback meeting) कांग्रेस के महिला मोर्चा, अनुसूचित जनजाति के विधायकों व पदाधिकारी की बैठके हुई तो वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हो रही है.

MP BJP Meeting: दो दिन की फीडबैक बैठक में सामने आया नेताओं का दर्द, विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुनते नौकरशाह

दोनों ही दलों की कोशिश है कि वे संगठन के पदाधिकारियों और इकाईयों को पहले की तुलना में ज्यादा सक्रिय किया जाए, सक्षम बनाया जाए. इसकी वजह है कि भाजपा को जहां दल-बदल के कारण सत्ता मिलने का बहुत ज्यादा संतोष नहीं है, तो वहीं कांग्रेस को सत्ता छिनने का मलाल है. इसी के चलते दोनों दलों ने जमीनी तैयारी पर ज्यादा जोर देना शुरु कर दिया है. (MP BJP Congress Feedback meeting)

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही दो वर्ष का वक्त हो, मगर भाजपा और कांग्रेस (MP BJP Congress Feedback meeting) ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है. दोनों ही दलों को पता है कि संगठनों की मजबूती के बगैर आम मतदाता के बीच अपनी बात को नहीं पहुंचाया जा सकता. यही कारण है कि दोनों दलों ने संगठन की मजबूती पर जोर लगा दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में जीत आई थी तो भाजपा को सत्ता से दूर रहने पड़ा था. कांग्रेस महज डेढ़ साल तक ही सत्ता में रह सकी थी और पार्टी में बगावत के चलते सत्ता गंवाना पड़ी थी. उसके बाद भाजपा ने सत्ता संभाली, दोनों दलों को आगामी चुनाव आसान नहीं लग रहे. यही कारण है कि संगठन की कसावट के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

BJP-Congress ने हर मोर्चे को सक्रिय करने की रणनीति पर काम तेज किया

भाजपा के विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों का दो दिनों तक बैठकों का दौर चला, इस बैठक में जमीनी फीडबैक (bjp ground level feedback meeting) लिया गया. विधायकों से लेकर मंत्रियों तक ने अपनी समस्याएं बताई, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति का ब्यौरा भी दिया. वहीं प्रदेश कार्यसमिति की शुक्रवार को भोपाल में बैठक हो रही है. भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में आ रही ढीलाई पर कई नेताओं की खिंचाई भी की. भाजपा के कई मोर्चे के अलावा जिला इकाईयों की कार्यकारिणी का गठन न होने पर चिंता जताई. साथ ही, जल्दी गठन न होने पर चेतावनी भी दी . दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी हर मोर्चे को सक्रिय करने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है. (mp congress ground level feedback meeting) कांग्रेस के महिला मोर्चा, अनुसूचित जनजाति के विधायकों व पदाधिकारी की बैठके हुई तो वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हो रही है.

MP BJP Meeting: दो दिन की फीडबैक बैठक में सामने आया नेताओं का दर्द, विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुनते नौकरशाह

दोनों ही दलों की कोशिश है कि वे संगठन के पदाधिकारियों और इकाईयों को पहले की तुलना में ज्यादा सक्रिय किया जाए, सक्षम बनाया जाए. इसकी वजह है कि भाजपा को जहां दल-बदल के कारण सत्ता मिलने का बहुत ज्यादा संतोष नहीं है, तो वहीं कांग्रेस को सत्ता छिनने का मलाल है. इसी के चलते दोनों दलों ने जमीनी तैयारी पर ज्यादा जोर देना शुरु कर दिया है. (MP BJP Congress Feedback meeting)

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.