भोपाल। राजधानी में चल रही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting bhopal) में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुंचे. यहां उन्होंने तीन कृषि कानून को लेकर मुखर होकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों को संवाद करना चाहिए. जहां तक केंद्र सरकार की बात है, तो सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिये हैं. ईटीवी संवाददाता सरस्वती चंद्र ने मंत्री प्रहलाद पटेल से खास बातचीत कीं.
2023 चुनावों को लेकर हो रही बैठक
बता दें कि आगामी चुनावों को लेकर भाजपा 2023 के महा रण में कूद चुकी है. प्रदेश की राजधानी में चल रही दो दिवसीय भाजपा कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी पहुंच रहे हैं. मंत्री प्रहलाद पटेल (minister prahlad patel) भी यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस दौरान आगे होने वाले कार्यक्रमों पर भी नजर डाली जाएगी. इसमें अलग-अलग तरह के प्रस्ताव आएंगे. इन प्रस्तावों पर पार्टी अपनी रणनीति बनाकर मैदान में जाएगी.
मेहनत नहीं की तो कटेगा टिकट
कार्यसमिति की बैठक में खासतौर से विधायक, मंत्री, जिला अध्यक्ष और मोर्चा के पदाधिकारी सभी को कहा गया है कि क्षेत्रों में जाकर घूमें और फीडबैक लें. जो सरकारी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ जनता को दिलाएं, तभी जाकर 2023 में बीजेपी जीत पाएगी. बैठक में सभी को दो टूक निर्देश भी मिले हैं कि जो मेहनत (feedback of ground report) नहीं करेगा, उसका टिकट कटेगा.