आगर मालवा। नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर में पहुंचे पीसी शर्मा ने विशेष अनुष्ठान कराया है. पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन है, जबकि फ्लोर टेस्ट की स्थिति में बीजेपी के कई विधायक हमारे साथ आएंगे, कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
पीसी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों पर कहा कि सिंधिया समर्थक दो गुटों में बंट चुके हैं. बेंगलुरू में रुके कुछ विधायक कह रहे हैं कि उन्हें बीजेपी में नहीं जाना है, वे कमलनाथ सरकार को ही समर्थन देंगे, जिसके डर से बीजेपी ने उन विधायकों को बंदी बनाया हुआ है. हमारे सभी विधायक कांग्रेस के साथ हैं.
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया पर जानलेवा हमले वाले आरोप पर कहा कि कांग्रेस इस तरह के कामों पर भरोसा नहीं करती है. उनके ही लोग हैं जो दो भागों में विभाजित हो गए हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार पर कोई संकट नहीं है, सरकार 5 साल चलेगी.