हरियाणा/सागर- प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी जिला के प्रवासी मजदूरों को राहत देना का काम किया है. लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी में फंसे प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद एक श्रमिक स्पेशल ट्रैन से मध्य प्रदेश के 12 सौ मजदूरों को उनके घर भेजा गया. यह ट्रैन रेवाड़ी से चलकर मध्य प्रदेश के सागर पहुंची.
बताया जा रहा है कि जिला के 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेश के सागर के लिए रवाना किया गया. कि ट्रेन नॉन स्टॉप मध्य प्रदेश के सागर तक पहुंची. बीच रास्ते में किसी भी सवारी और श्रमिक को नहीं बैठाया जाएगा. सागर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को सरकार की ओर से 420 रुपये का टिकट उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही सभी श्रमिकों को रात का भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया गया है.
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिले में रह रहे बाकी श्रमिकों को भी जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाए जाएगा. लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.