भोपाल। मंगल ग्रह दो जून को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. मंगल इस दौरान मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा, जो यहां करीब एक महीने से ज्यादा वक्त तक रहेगा. मंगल का यह परिवर्तन अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा. कई राशियों के लिए यह परिवर्तन काफी शुभ है तो कई राशियों को इस अवधि में सावधान रहना पड़ सकता है. हम आपको उन राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए मंगल ग्रह की बदली चाल फायदेमंद साबित होगा.
मेष राशि : इस राशि के जातकों के लिए मंगल का परिवर्तन फायदेमंद साबित होगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मेष राशि वालों के लिए चल व अचल संपत्ति बनने के योग हैं. इसके अलावा रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.
सिंह राशि : इस राशि के जातकों को बड़ों का सहयोग मिलेगा. कार्यालय में अधिकारियों और घर में पिता का साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. हालांकि रुपयों के लेन-देन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा.
कन्या राशि : इस राशि के जातकों को मंगल का राशि परिवर्तन फलदायक साबित होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और संतान को उसके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस दौरान सेहत का ध्यान जरूर रखें.
तुला राशि : मंगल का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. इस दौरान धन लाभ के योग बनेंगे और परिवार से सहयोग मिलेगा. यदि किसी के साथ रिश्ते में कड़वाहट है तो वह भी दूर होगी.
मीन राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन काफी कुछ लेकर आएगा. यदि कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो परिवर्तन के योग बन रहे हैं. इसके अलावा आर्थिक लाभ के संकेत हैं. हालांकि रिश्तों को थोड़ा संभाल कर रखें.
2 जून से राशि परिवर्तन करने जा रहा है मंगल, जानिए देश के लिए कैसा बनेगा संयोग
राशि परिवर्तन का दिखेगा असर
ज्योतिषों के मुताबिक, मंगल अग्नि का प्रतीक है, जिसे उग्र ग्रह माना जाता है, जबकि कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, जो शीतल और जलचर ग्रह है. इस तरह एक ही राशि में दो अलग प्रकृति के ग्रहों के संयोग से समाज में काफी परिवर्तन दिखेगा. मंगल के राशि परिवर्तन से सबसे ज्यादा असर प्रकृति पर पड़ेगा. मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और बारिश शुरू होगी. इसके अलावा मनुष्यों, प्राणियों पर विशेष प्रभाव रहेगा.
क्या कहते हैं ज्योतिष
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल कर्क राशि से अपनी चौथी दृष्टि से तुला, सातवीं दृष्टि से मकर राशि स्थित शनि तथा आठवीं दृष्टि से कुंभ राशि स्थित बृहस्पति को देखगा. जो बड़े परिवर्तन की दशा तय करता है. मंगल 20 जुलाई तक कर्क राशि में रहेगा.