भोपाल। बैरसिया के जूनापानी रुनाहा गांव में 4 साल का कुपोषित बच्चा मिला है. बच्चे का वजन 4 किलो 600 ग्राम बताया जा रहा है. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने उसे अतिकुपोषित बच्चों की श्रेणी में रखा है. परिजनों को काफी मनाने के बाद शासन की ओर से बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र (स्मार्ट एनआरसी) में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए है.
मामले की जानकारी मिलने पर बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान बच्चे के घर पहुंचे और परिवारवालों का इलाज कराने के लिए मनाने की कोशिश की. बृजेश के मुताबिक परिजनों को काफी समझाने के बाद वो इलाज के लिए तैयार हो गए हैं. बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने कहा है कि एसडीएम, तहसीलदार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं.
कुपोषित बच्चे के पिता का कहना है कि जन्म लेने के बाद से ही बच्चा बीमार है. कई जगह इलाज कराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. वो चाहते है उनका बच्चा ठीक हो जाए. पिता का कहना है कि अगर शासन के तरफ से बच्चे का इलाज और देखभाल किया जाता है तो वे इसके लिए तैयार हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मुताबिक बच्चा जब छह माह का था, तभी उन्हें उसके कुपोषित होने की जानकारी मिल गई थी. बच्चे को एनआरसी में भर्ती भी करवाया गया था. लेकिन परिजनों ने वहां से निकालकर कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं होने पर वो उसे वहां से भी वापस ले आए थे और फिर कहीं भी बच्चे का इलाज नहीं करवाया.