ETV Bharat / city

देश का दूसरा राज्य होगा मध्य प्रदेश, जहां मिलेगा शस्त्र लाईसेंस का स्मार्ट कार्ड

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 2:00 PM IST

MP में अब तक शस्त्र लाइसेंस लेने वालों को पुस्तिका दी जाती है, जिसको संभालकर रखना कठिन काम होता है. शस्त्रधारी व्यक्ति को शस्त्र लेने के बाद इसकी जानकारी पुस्तिका में ही दर्ज करानी होती है, जिसमें कई बार फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आई हैं. लेकिन स्मार्ट कार्ड के जरिए इस तरह के फर्जीवाड़े की आशंका पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. लाइसेंस स्वीकृत होने के बाद इसे आवेदक के घर पर ही भेज दिया जाएगा.

Madhya Pradesh second state in country to give arms smart card
शस्त्र स्मार्ट कार्ड देने वाला देश का दूसरा राज्य मध्य प्रदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में लाइसेंस के तौर पर अब तक मिलने वाली पुस्तिका के झंझट से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. अब शस्त्र लाइसेंस लेने वालों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. एमपी देश का दूसरा राज्य होगा, जहां शस्त्र लाइसेंस के तौर पर स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. राज्य सरकार की योजना मई से शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट देने की है. अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड दिए जा रहे थे. करीब एक महीने पूर्व ही दिल्ली में भी शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट देने की शुरूआत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है.

तीन रंगों का होगा स्मार्ट कार्ड

योजना के मुताबिक गृह विभाग ने तय किया है कि स्मार्ट कार्ड तीन अलग-अलग रंगों का होगा. वह व्यक्ति जिसके पास फ्लूरोसेंट ग्रीन स्मार्ट कार्ड है, उसे एक शस्त्र रखने का अधिकार होगा. जिस व्यक्ति के पास फ्लूरोसेंट ब्ल्यू धारी स्मार्ट कार्ड है, उसे अपने पास दो शस्त्र रखने का अधिकार होगा. जबकि फ्लूरोसेंट रेड स्मार्ट कार्ड धारी व्यक्ति को तीन शस्त्र रखने का अधिकार होगा और यह अधिकतम होगा. किसी को इससे ज्यादा शस्त्र रखने का अधिकार नहीं है. विभाग के मुताबिक अभी राज्य में करीब ढ़ाई लाख शस्त्रधारी हैं, जिनके पास पुस्तक हैं. मई से बनने वाले सभी शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे, इसके बाद पुराने शस्त्र लाइसेंसों के भी स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे. शुल्क के तौर पर इसके लिए ढाई सौ से पांच सौ रुपये की राशि लिए जाने की योजना है. साथ ही एक निश्चित अवधी के बाद इसे रिन्युअल कराना होगा.

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

शस्त्र लाइसेंसों के स्मार्ट कार्ड देने से इसे संभालना तो आसान होगा ही, साथ ही इसमें किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा भी नहीं किया जा सकेगा. योजना के मुताबिक पात्रता के अनुसार अलग-अलग रंगों के स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. मई के अंत तक स्मार्ट कार्ड दिए जाने की शुरूआत हो जाएगी.

Terrorist in MP : भोपाल में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकियों के मामले में एक और बड़ा खुलासा, जानें अब क्या करेगी मध्यप्रदेश पुलिस

भोपाल। मध्य प्रदेश में लाइसेंस के तौर पर अब तक मिलने वाली पुस्तिका के झंझट से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. अब शस्त्र लाइसेंस लेने वालों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. एमपी देश का दूसरा राज्य होगा, जहां शस्त्र लाइसेंस के तौर पर स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. राज्य सरकार की योजना मई से शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट देने की है. अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड दिए जा रहे थे. करीब एक महीने पूर्व ही दिल्ली में भी शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट देने की शुरूआत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है.

तीन रंगों का होगा स्मार्ट कार्ड

योजना के मुताबिक गृह विभाग ने तय किया है कि स्मार्ट कार्ड तीन अलग-अलग रंगों का होगा. वह व्यक्ति जिसके पास फ्लूरोसेंट ग्रीन स्मार्ट कार्ड है, उसे एक शस्त्र रखने का अधिकार होगा. जिस व्यक्ति के पास फ्लूरोसेंट ब्ल्यू धारी स्मार्ट कार्ड है, उसे अपने पास दो शस्त्र रखने का अधिकार होगा. जबकि फ्लूरोसेंट रेड स्मार्ट कार्ड धारी व्यक्ति को तीन शस्त्र रखने का अधिकार होगा और यह अधिकतम होगा. किसी को इससे ज्यादा शस्त्र रखने का अधिकार नहीं है. विभाग के मुताबिक अभी राज्य में करीब ढ़ाई लाख शस्त्रधारी हैं, जिनके पास पुस्तक हैं. मई से बनने वाले सभी शस्त्र लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे, इसके बाद पुराने शस्त्र लाइसेंसों के भी स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे. शुल्क के तौर पर इसके लिए ढाई सौ से पांच सौ रुपये की राशि लिए जाने की योजना है. साथ ही एक निश्चित अवधी के बाद इसे रिन्युअल कराना होगा.

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

शस्त्र लाइसेंसों के स्मार्ट कार्ड देने से इसे संभालना तो आसान होगा ही, साथ ही इसमें किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा भी नहीं किया जा सकेगा. योजना के मुताबिक पात्रता के अनुसार अलग-अलग रंगों के स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे. मई के अंत तक स्मार्ट कार्ड दिए जाने की शुरूआत हो जाएगी.

Terrorist in MP : भोपाल में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकियों के मामले में एक और बड़ा खुलासा, जानें अब क्या करेगी मध्यप्रदेश पुलिस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.