भोपाल। कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों को लेकर मध्यप्रदेश से राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविट रेट घटकर लगभग 3 फीसदी रह गया है. वहीं बुधवार को भी पॉजिटिव आने वाले केसों की संख्या 2 हजार के आसपास रही. ईटीवी भारत ने सरकार के आंकड़ो की सच्चाई जानने के लिए प्रदेश के कई शहरों के श्मशान घाटों पर जाकर यहां की स्थिति देखी जो पहले से काफी बेहतर थी. कई जगह पर पिछले 24 घंटे में 2 से 4 बॉडी ही अंतिम संस्कार के लिए पहुंची थीं.
-
पॉजिटिविटी रेट घटकर लगभग 3% हो गया है। अनेक ज़िलों में 10 से कम केस आये हैं। कई जिले ऐसे हैं जहाँ संक्रमण ज़्यादा है। हमें अभी सावधानी बरतना है। हमने #COVID19 को कंटेंन करने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/qDgcrdwv8P
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पॉजिटिविटी रेट घटकर लगभग 3% हो गया है। अनेक ज़िलों में 10 से कम केस आये हैं। कई जिले ऐसे हैं जहाँ संक्रमण ज़्यादा है। हमें अभी सावधानी बरतना है। हमने #COVID19 को कंटेंन करने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/qDgcrdwv8P
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 26, 2021पॉजिटिविटी रेट घटकर लगभग 3% हो गया है। अनेक ज़िलों में 10 से कम केस आये हैं। कई जिले ऐसे हैं जहाँ संक्रमण ज़्यादा है। हमें अभी सावधानी बरतना है। हमने #COVID19 को कंटेंन करने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/qDgcrdwv8P
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 26, 2021
कोरोना संक्रमण की मध्यप्रदेश में स्थिति
मध्यप्रदेश अबतक कुल मामले- 7लाख 71 हजार 878
अबतक ठीक हुए- 7 लाख 20 हजार 855
कुल मौतें- 7,758
बुधवार की स्थिति
26 मई को कुल पॉजिटिव केस- 2182
मौत - 72
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटा
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर भले ही घटकर 3 फीसदी के करीब रह गई हो लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटने की जानकारी देते हुए लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण अभी ज्यादा है. जबकि कई जिलों में 10 से कम केस आए हैं. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री से जब हमने संक्रमण घटने लेकिन मौतों का सिलसिला न रुकने के मामले पर सवाल पूछा तो वे कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए.
19 वें स्थान पर आया मध्यप्रदेश
बीते 24 घंटे के आंकड़े के हिसाब से प्रदेश में आज की पॉजिटिविटी दर 3.1% दर्ज हुई है. जबकि संक्रमण के मामले में प्रदेश का स्थान देश में 16वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गया है. पॉजिटिविटी के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश के 7 जिले इंदौर (8.6%), भोपाल (8.4%), सागर (7.3%), रतलाम (7%), रीवा (6.5%), सीधी (5.2%) तथा अनूपपुर (7.3 %) में ही 5% से अधिक साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी है. तीन जिलों इंदौर (623), भोपाल (433) तथा सागर (108 ) में 100 से अधिक नए केस आए हैं.
ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक- नीमच
एमपी में कम हुए कोविड के मामले, CM ने स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार
सागर में भी सुधर रहे हैं हालात
सागर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 108 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है.वही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती 27 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 108 मामले सामने आए. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर लोग घर लौटे 18 जबकि 3 संक्रमितों की मौत हुई है.
इंदौर में भी घटा संक्रमण
कोरोना संक्रमण रेट और मौतों के आंकड़ों को लेकर देशभर में टॉप ट्रेंड में बने रहे इंदौर शहर से भी राहत भरी खबर है. इंदौर का मंगलवार का पॉजिटिविटी 7.1 परसेंट हुआ इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 1 जून से होगा अनलॉक