ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव की रणनीति में जुटी बीजेपी, डिनर पॉलिटिक्स के जरिए विधायकों पर होगी नजर - मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव

19 जून को प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को 17 जून तक भोपाल पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बीजेपी कार्यालय में विधायकों के लिए डिनर का आयोजन भी किया गया है. जबकि 18 जून को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है.

bjp ledars
बीजेपी नेता
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:36 AM IST

भोपाल। 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 17 जून को सभी विधायकों को भोपाल पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं. बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर एक डिनर भी आयोजित किया है, जिसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे. इस बहाने बीजेपी अपने सभी विधायकों की गिनती भी करेगी, तो वही देर शाम दिल्ली से राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे भी भोपाल पहुचेंगे.

बीजेपी ने डिनर का आयोजन बीजेपी कार्यालय में किया है. माना जा रहा है इस डिनर के जरिए बीजेपी सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़े निर्देश भी देगी. जबकि विधायकों की गिनती भी की जाएगी. फिलहाल प्रदेश में इस वक्त बीजेपी के 107 विधायक हैं. माना जा रहा है कि जो विधायक डिनर में नहीं पहुंचते हैं उन पर स्थानीय नेताओं द्वारा नजर रखी जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, कि वे अपने जिले और क्षेत्र के विधायकों से लगातार संपर्क में रहें.

18 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

17 जून को डिनर के बाद बीजेपी ने 18 जून को विधायक दल की बैठक भी आयोजित की है. जिसमे चुनाव में मतदान करने के लिए मॉकपोल होगा. बीजेपी ने राज्यसभा की दो सीटों पर नामांकन दाखिल किया है. जिनके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल विधायकों की संख्याबल के हिसाब से बीजेपी दोनों सीटें जीतती नजर आ रही हैं. और अब आखिरी समय में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती.

भोपाल। 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 17 जून को सभी विधायकों को भोपाल पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं. बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर एक डिनर भी आयोजित किया है, जिसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे. इस बहाने बीजेपी अपने सभी विधायकों की गिनती भी करेगी, तो वही देर शाम दिल्ली से राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे भी भोपाल पहुचेंगे.

बीजेपी ने डिनर का आयोजन बीजेपी कार्यालय में किया है. माना जा रहा है इस डिनर के जरिए बीजेपी सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़े निर्देश भी देगी. जबकि विधायकों की गिनती भी की जाएगी. फिलहाल प्रदेश में इस वक्त बीजेपी के 107 विधायक हैं. माना जा रहा है कि जो विधायक डिनर में नहीं पहुंचते हैं उन पर स्थानीय नेताओं द्वारा नजर रखी जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, कि वे अपने जिले और क्षेत्र के विधायकों से लगातार संपर्क में रहें.

18 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

17 जून को डिनर के बाद बीजेपी ने 18 जून को विधायक दल की बैठक भी आयोजित की है. जिसमे चुनाव में मतदान करने के लिए मॉकपोल होगा. बीजेपी ने राज्यसभा की दो सीटों पर नामांकन दाखिल किया है. जिनके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल विधायकों की संख्याबल के हिसाब से बीजेपी दोनों सीटें जीतती नजर आ रही हैं. और अब आखिरी समय में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.