भोपाल। देश के छठवें चरण और मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में आज 8 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है उनमें भिंड में सबसे कम 53.09% और राजगढ़ में सबसे ज्यादा 73.93% मतदान दर्ज किया गया.
बता दें कि मुरैना में 60.67%, भिंड में 53.09%, ग्वालियर में 59.60%, गुना में 67.69%, सागर में 65.69%, विदिशा में 70.80%, भोपाल में 65.30% और राजगढ़ में 73.93 % दर्ज किया गया है.
वहीं भोपाल की बैरसिया विधानसभा पर 76.09%, भोपाल उत्तर विधानसभा पर 66.62%, नरेला विधानसभा में 64.91%, भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में 59.41%, भोपाल मध्य में 59.43%, गोविंदपुरा में 59.86%, हुजूर में 65% और सीहोर में 77.01% मतदान दर्ज किया गया है.