भोपाल| नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है. परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश के कई छात्रों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्हीं में से एक सीहोर जिले का रहने वाला कुनाल मोदी है, जिसने 720 में से 680 अंक प्राप्त किए है. इसके साथ ही उसने भोपाल जिले से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए नीट परीक्षा में टॉप करने वाले सीहोर जिले के कुनाल मोदी ने बताया कि 2 साल की कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद यह सफलता हाथ लगी है. इसमें उनके परिवार खासकर माता-पिता और टीचरों ने काफी सहयोग किया है. कुनाल मोदी के पिता डॉ अमित मोदी और माता राशि मोदी दोनों पेशे से डॉक्टर हैं और दोनों अपना निजी क्लिनिक सीहोर जिले में चलाते हैं. अब कुनाल की इच्छा है कि वह अब एक अच्छे और काबिल डॉक्टर बन प्रदेश मे स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करे.
कुणाल ने बताया कि वो सिहोर के रहने वाला है, उन्होंने नीट की परीक्षा भोपाल से दी है. उनका पूरा परिवार सीहोर में रहता है इसलिए कुनाल को पढ़ाई करने के लिए रोज भोपाल अप डाउन करना पड़ते थे. उसने भोपाल में ही रहकर पढ़ाई की तैयारी की है. इसके साथ ही वह पढ़ाई में ध्यान लगाने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. सोशल मीडिया का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान मैंने केवल परीक्षा से जुड़ी हुई चीजों को लेकर ही किया है. कुनाल ने बताया कि वे कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं और अब आगे एमबीबीबीएस और एमडी मेडिसिन का कोर्स करना चाहते हैं.
कुनाल की मां राशि मोदी का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है कि उसने नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. परीक्षा के दौरान उसके ऊपर किसी भी प्रकार का प्रेशर नहीं बनाया. हम चाहते थे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी अपने स्तर पर स्वयं करें जहां उसे जरूरत हुई हमने उसे पूरा सहयोग भी दिया. हम चाहते हैं कि वह एक अच्छा डॉक्टर साबित हो.