एनएसयूआई ने "छपाक" तो एबीवीपी ने "तानाजी" के फ्री टिकट बांटे
भोपाल । देश में इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म "छपाक" को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ.इसी कड़ी में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के संगीत मल्टीप्लेक्स के बाहर "छपाक" के मुफ्त टिकट बांटे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अभिनेता अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म "तानाजी" के टिकट फ्री में बांटे.
एनएसयूआई ने "छपाक" तो एबीवीपी ने "तानाजी" के फ्री टिकट बांटे
बीजेपी ने दीपिका पर लगाया राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप
इंदौर। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर जमकर सियासत हो रही है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने भी दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दीपिका राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही हैं.
छपाक पर सियासत, बीजेपी ने दीपिका पर लगाया राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप
'छपाक' के टैक्स फ्री होने पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, दिया विवादित बयान
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश सरकार ने जहां फिल्म छपाक के रिलीज होने से पहले ही उसे टैक्स फ्री कर दिया, तो वहीं बीजेपी ने प्रदेश सरकार के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की जुबान फिसल गई और उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर विवादित बयान दे दिया.
'छपाक' के टैक्स फ्री होने पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, दिया विवादित बयान
महाकाल मंदिर के गेट पर CAA के समर्थन में लगा पोस्टर, जांच के आदेश जारी
उज्जैन। देश के कई राज्यों में नागरिकता संसोधन कानून पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच अब शहर के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अज्ञात शख्स ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा है कि 'सीएए के सम्मान में हम सब मैदान में' पोस्टर लगाए जाने की खबर लगते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
महाकाल मंदिर के गेट पर CAA के समर्थन में लगा पोस्टर, जांच के आदेश जारी
पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी पर शिवराज का पलटवार
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पीएम के विरोध में अंधे हो गए है. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर उतरना समाज के किसी भी सभ्य व्यक्ति का काम नहीं है. मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर ऐसी टिप्पणी करना सूरज पर थूकने जैसा काम है.
पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी पर शिवराज का पलटवार, कहा- 'सूरज पर थूकने जैसा बयान'
दीपिका पर गोपाल भार्गव की टिप्पणी से नाराज महिला कांग्रेस, इस्तीफे की मांग
गोपाल भार्गव द्वारा दीपिका पादुकोण पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है. महिला कांग्रेस ने कहा कि गोपाल भार्गव को माफी मांगनी चाहिए साथ ही इस्तीफा भी देना चाहिए. इस अवसर पर भोपाल जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा संतोष कंसाना ने कहा कि उन्हें गोपाल भार्गव की बुद्वि पर तरस आता है, जो सार्वजनिक जीवन में महिलाओं का सम्मान नहीं कर सके, उसका अपने घर परिवार की बेटियों और महिलाओं के बारे मे क्या दृष्टिकोण होगा, बड़ी ही सरलता से सोचा जा सकता है.
दीपिका पर गोपाल भार्गव की टिप्पणी से नाराज महिला कांग्रेस, भार्गव से इस्तीफे की मांग
CAA बिल को समझाने गये सांसद विवेक नारायण पर उठे सवाल, हुआ विरोध
ग्वालियर। बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर को सीएएए और एनआरसी जन जागरण अभियान के तहत मुस्लिम मंच के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर जब एनआरसी को लेकर जन जागरण अभियान पर निकले और दोपहर में मोती मस्जिद फूल बाग पहुंचे, जहां उनका विरोध हो गया.
CAA कानून को लेकर सांसद को झेलना पड़ा लोगों का विरोध, बैरंग लौटे वापस
अमित शाह बनकर राज्यपाल से बात करने वाले विंग कमांडर और डॉक्टर गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल से अमित शाह बनकर फोन पर बात करने वाले एयर फोर्स विंग कमांडर कुलदीप बाघेला और एक डॉक्टर को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है. प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के पद के लिए डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला ने साक्षात्कार दिया था, जिसको लेकर ही डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला के मित्र विंग कमांडर कुलदीप बाघेला ने राज्यपाल से नियुक्ति के लिए अमित शाह बनकर फोन पर बात की थी.
अमित शाह बनकर राज्यपाल से बात करने वाले विंग कमांडर और डॉक्टर गिरफ्तार
अमित शाह के जबलपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
अमित शाह के जबलपुर दौरे के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 12 जनवरी को अमित शाह जबलपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन-जागरुकता के लिए बड़ी जनसभा करेंगे.
अमित शाह के जबलपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
एनसीआरबी की रिपोर्ट, रेप की घटनाओं के मामले में एमपी फिर सबसे आगे
भोपाल। महिला अपराध रोकने के लिए सख्ती और कड़ी सजा के तमाम दावों के बाद भी देश में सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनाएं मध्यप्रदेश में घट रही हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 2018 की ताजा रिपोर्ट में मध्य प्रदेश बलात्कार के मामले में देश में शीर्ष पर है. रिपोर्ट के आनुसार मध्यप्रदेश में 2018 में 5,433 बलात्कार के मामले सामने आए हैं. जबकि पूरे देश में 2018 में बलात्कार के 33,356 मामले दर्ज किए गए. वहीं साल 2017 में 5,562 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए थे.
एनसीआरबी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेप के मामलों में मध्यप्रदेश नंबर वन
सराफा व्यापारी ने अपने नए मकान में बनवाई घण्टाघर की प्रतिकृति
हरदा। ये खबर जरा हटकर है. शहर की पहचान घण्टाघर चौक के पास पिछली पांच पीढ़ियों से रहने वाले एक सराफा व्यवसायी परिवार ने अपने नए घर में घण्टाघर की तस्वीर को बना दिया है. इस परिवार के सदस्यों का कहना है कि घण्टाघर के पास वर्षों से रहने के दौरान सुबह सबसे पहले घर की खिड़की से रोजाना घण्टाघर दिखाई देता था. उन्ही यादों को बनाये रखने के लिए उन्होंने नए घर के अंदर करीब 15 फीट ऊंचा घण्टाघर बनवा दिया है.