भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग को सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का पिछड़ा वर्ग 15 फरवरी को सम्मान करने वाला है. यह ऐलान पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने किया है.
2018 के विधानसभा चुनाव का वादा किया पूरा
भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिए जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है, जिससे यह वर्ग उत्साहित है. विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचन पत्र में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का उल्लेख किया गया था. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पिछड़े वर्ग को शासकीय योजनाओं सेवाओं में सीधी भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का कार्य किया गया, जिससे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत लोग लाभान्वित होंगे.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आखिर क्यों कहा, 'आने वाले समय में कहीं बेटा बचाओ अभियान ना चलाना पड़े?'
पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग के हित में अपनी सरकार के समय जो कदम उठाए, उसी के चलते उनका मंगलवार को मानस भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मान किया जाएगा और पिछड़ा वर्ग के तमाम प्रतिनिधि आभार जताएंगे.
(Kamal Nath to be felicitated by OBC organizations )
--आईएएनएस