ETV Bharat / city

विदेश नीति पर ई-चिंतन: बीजेपी नेताओं के 'गुरू' बनेंगे 'महाराज', कांग्रेस बोली 'धोखेबाजी' सिखाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया - jyotiraditya-scindia e-chintan-program

बीजेपी ने 6 सप्ताह के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग में इस सप्ताह जिलों के भाजपा नेताओं को प्रशिक्षण देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का नाम तय किया है. सिंधिया के अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में के लिए 23 सदस्य राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए हैं.

jyotiraditya-scindia-will-address-district-bjp-leaders
बीजेपी नेताओं के 'गुरू' बनेंगे 'महाराज',
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:38 PM IST

भोपाल। बीजेपी, संघ और संगठन में अपनी पैठ जमाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब गुरू की भूमिका में भी नजर आने वाले हैं. राज्यसभा सांसद और केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के नेताओं को विदेश नीति का पाठ पढ़ाएंगे. इस ई-लर्निंग क्लास में एमपी बीजेपी के ऐसे बड़े नेता भी शामिल होंगे जो अपनी उम्र का बड़ा हिस्सा पार्टी के साथ बिता चुके हैं. बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए ई चिंतन प्रोग्राम शुरू कर रही है. इसी कड़ी में सिंधिया पार्टी नेताओं को विदेश नीति के मुद्दे पर समझाइश देंगे.

बीजेपी नेताओं के 'गुरू' बनेंगे 'महाराज',

करीब डेढ़ घंटे लगेगी 'गुरू' महाराज की क्लास
सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस क्लास में सिंधिया तकरीबन डेढ़ घंटे चलेगी. जिसमें सिंधिया एमपी बीजेपी के नेताओं को इस बात की जानकारी देंगे की केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में कैसे अपनी विदेश नीति के तहत दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है. बीजेपी ने 6 सप्ताह के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग में इस सप्ताह जिलों के भाजपा नेताओं को प्रशिक्षण देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का नाम तय किया है. सिंधिया के अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में के लिए 23 सदस्य राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए हैं. ये सभी सदस्य अलग-अलग राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों को विदेश नीति और उससे जुड़ी उपलब्धियां बताएंगे.

जयशंकर कर चुके हैं संबोधन
विदेश नीति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शनिवार को संबोधन दे चुके हैं. इस संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था. अब सिंधिया के संबोधन में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान सिंधिया दिल्ली में ही होंगे और वर्चुयली संबोधित करेंगे. इसलिए कोरोना काल के दौरान होने वाले इस ट्रेनिंग सेशन को ई-लर्निंग का नाम दिया गया है. जिला स्तर पर होने वाले इस संबोधन में पार्टी के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

कांग्रेस ने ली चुटकी 'धोखेबाजी सिखाएंगे सिंधिया'

सिंधिया के ई- चिंतन पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'धोखेबाजी' सिखाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिंधिया यह सिखाएंगे कि किस तरह से पार्टी और जनमत को धोखा दिया जाता है और सत्ता पाने के लिए किस तरह सिद्धांतों से समझौता किया जाता है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को यह बदली हुई भाजपा मुबारक हो.

भोपाल। बीजेपी, संघ और संगठन में अपनी पैठ जमाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब गुरू की भूमिका में भी नजर आने वाले हैं. राज्यसभा सांसद और केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के नेताओं को विदेश नीति का पाठ पढ़ाएंगे. इस ई-लर्निंग क्लास में एमपी बीजेपी के ऐसे बड़े नेता भी शामिल होंगे जो अपनी उम्र का बड़ा हिस्सा पार्टी के साथ बिता चुके हैं. बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए ई चिंतन प्रोग्राम शुरू कर रही है. इसी कड़ी में सिंधिया पार्टी नेताओं को विदेश नीति के मुद्दे पर समझाइश देंगे.

बीजेपी नेताओं के 'गुरू' बनेंगे 'महाराज',

करीब डेढ़ घंटे लगेगी 'गुरू' महाराज की क्लास
सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस क्लास में सिंधिया तकरीबन डेढ़ घंटे चलेगी. जिसमें सिंधिया एमपी बीजेपी के नेताओं को इस बात की जानकारी देंगे की केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में कैसे अपनी विदेश नीति के तहत दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है. बीजेपी ने 6 सप्ताह के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग में इस सप्ताह जिलों के भाजपा नेताओं को प्रशिक्षण देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का नाम तय किया है. सिंधिया के अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में के लिए 23 सदस्य राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए हैं. ये सभी सदस्य अलग-अलग राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों को विदेश नीति और उससे जुड़ी उपलब्धियां बताएंगे.

जयशंकर कर चुके हैं संबोधन
विदेश नीति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शनिवार को संबोधन दे चुके हैं. इस संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था. अब सिंधिया के संबोधन में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान सिंधिया दिल्ली में ही होंगे और वर्चुयली संबोधित करेंगे. इसलिए कोरोना काल के दौरान होने वाले इस ट्रेनिंग सेशन को ई-लर्निंग का नाम दिया गया है. जिला स्तर पर होने वाले इस संबोधन में पार्टी के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

कांग्रेस ने ली चुटकी 'धोखेबाजी सिखाएंगे सिंधिया'

सिंधिया के ई- चिंतन पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'धोखेबाजी' सिखाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिंधिया यह सिखाएंगे कि किस तरह से पार्टी और जनमत को धोखा दिया जाता है और सत्ता पाने के लिए किस तरह सिद्धांतों से समझौता किया जाता है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को यह बदली हुई भाजपा मुबारक हो.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.