भोपाल : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) का एमपी के तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरा शुरु होने जा रहा है. नड्डा के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 1 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भोपाल में होगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और प्रदेश के मंत्रिमंडल की परिचय बैठक भी आयोजित होगी. पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के साथ आने वाले कार्यक्रमों का रोड मैप राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा.
कोर ग्रुप की बैठक होगी आयोजित : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने नड्डा के दौरे को लेकर शनिवार को जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि भोपाल में सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 और 3 जून को जबलपुर में रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका महाकौशल प्रांत में पहला दौरा है. कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. नड्डा जबलपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक भी आयोजित होगी.
यूथ कनेक्ट का अभियान: वीडी शर्मा ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष को लेकर यूथ कनेक्ट का अभियान (youth connect campaign mp) चल रहा है. इसलिए जबलपुर में युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा. इसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा जो सीधे पार्टी से नहीं जुड़े हैं, उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष संवाद करेंगे. जबलपुर में सामान्य कार्यकर्ताओं के निवास पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे. साथ ही वो सोशल मीडिया, आईटी एवं आर्थिक प्रकोष्ठ सहित अन्य टोलियों को भी संबोधित करेंगे.