भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जिस पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्रिमंडल का गठन करना और विभागों को बांटना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. लेकिन शिवराज सिंह चौहान बस्ता लेकर सब जगह घूम रहे हैं.
मुख्यमंत्री विभागों के बंटवारे के लिए जगह-जगह जा रहे हैं, इससे साफ होता है कि मध्यप्रदेश सरकार दिशाहीन चल रही है, प्रदेश में कोरोना के लोगों की मौतें हो रही हैं. लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जनता यह सब देख रही है और वह उपचुनाव में बीजेपी का सबक जरुर सिखाएगी.
एक तो सरकार बनने के 100 दिन बाद शिवराज सरकार का पूरी मंत्रिमंडल बन पाया. अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची हो रही है. मंत्रियों की शपथ को 4 दिन बीत चुके और कैबिनेट बैठक भी होने वाली है. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट को निर्णय लेना है. लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जिससे अब लगातार बीजेपी विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है.