ETV Bharat / city

Jhadoo Vastu Tips: दिवाली पर किस दिन खरीदें झाड़ू, इन नियमों का करें पालन, जानें इसके वास्तु टिप्स

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:11 AM IST

दीपावली पर किस दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है, इसके बारे में यहां पढ़िए. किन नियमों के अनुसार खरीदना चाहिए ये सारी बातों के बारे में यहां जानिए. इस दिन घर में नई झाड़ू खरीदकर जरूर लानी चाहिए, जिससे माता लक्ष्मी प्रश्सन होती हैं. मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन झाड़ू खरीद कर इसे पूजा के बाद अगले दिन से इस्तेमाल करना चाहिए.

jhadoo vastu tips for diwali 2022
दिवाली 2022 के लिए झाड़ू वास्तु टिप्स

भोपाल। हमारे घरों में बहुत सी ऐसी चीजें ऐसी होती है जिनसे कोई ना कोई वास्तु शास्त्र जुड़ा होता है. ऐसी ही एक वस्तु है जो दीपावली के समय जरूर से जरूर खरीदना चाहिए. आपके घरों में पाई जाने वाली झाड़ू ऐसी चीज है जिसका वास्तु से शुभ वास्तु जुड़ा है. क्या आप जानते ​हैं कि साधारण सी दिखने वाली झाड़ू भी आपको धनवान बना सकती है. दीपावली को लेकर कई तरह की शुभ बातों को बताया जाता है. दीपावली जहां खुशियों और उत्साह को लेकर आती है, तो वहीं दीपावली पर खरीददारी को बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली पर घर, ज्वैलरी आदि को लोग खूब खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. झाड़ू घर की सफाई कर उसे स्वच्छ और पवित्र बनाती है. साथ ही ये हमारे घर में धन-धान्य और सुख-शांति से भी जुड़ी है.

झाड़ू को लेकर दीपावली पर ध्यान में रखें ये खास टिप्स: ज्योतिष, वास्तु और पुरानी मान्यताओं के अनुसार झाड़ू की वजह से भी हमारे घर में सुख शांति बढ़ती या घटती है. जिस तरह घर के कचरे में रखीं चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है, तो वहीं घर में रखी झाड़ू घर में मौजूद सभी बुरी शक्तियों को बाहर कर देती हैं. मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन झाड़ू खरीद कर इसे पूजा के बाद अगले दिन से इस्तेमाल करना चाहिए. झाड़ू का अगर सही तरह से उपयोग किया जाए तो जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं, क्योंकि इससे जुड़ीं कई तरह की मान्यताएं भी हैं. यहां जानिए आप झाडू से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जो आपको इस दीपावली पर खास ध्यान रखना होगा. इस टिप्स में जुड़ा है आपको किस दिन नया झाड़ू खरीदना चाहिए साथ ही किस दिन पुरानी झाड़ू घर से बाहर निकाल फेंकनी चाहिए.

झाड़ू से साफ होती है घर की दरिद्रता: वास्तु में ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता रूपी कचरे को साफ करके खुशहाली लाती है. अगर आप झाड़ू को सही ढंग से रखते हैं तो ये आपके भाग्य को संवार सकती है. इसी के साथ अगर आप किसी शुभ दिन झाड़ू को खरीदे हैं तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा ही बनी रहती है. झाड़ू को खरीदने, घर में रखने, इसके इस्तेमाल के लिए कोई निश्चित समय होने और झाड़ू को घर से बाहर फेंकने के कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं.

Vastu Tips For Diwali: दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की होती है विशेष पूजा, माता की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स होगी धनवर्षा

पुरानी झाड़ू क्यों दीपावली के समय फेंक देने चाहिए: वास्तु के अनुसार झाड़ू के टूट जाने, पुरानी हो जाने पर उसे तुरंत घर से निकाल देना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार टूटी, पुरानी झाड़ू घर में नकारात्मकता लाती है. साथ ही घर में परेशानियां बढ़ जाती है. जब भी आपको पुरानी झाड़ू फेंकनी हो तो इसके लिए शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन के बाद या ग्रहण के बाद का समय चुनना चाहिए. वास्तु के अनुसार शनिवार या अमावस्या के दिन को झाड़ू फेंकना सबसे उपयुक्त माना गया है. अगर आप भी इन दिनों में पुरानी या टूटी झाड़ू को घर से बाहर निकालते हैं तो आपके घर से नकारात्मक शक्तियां भी झाड़ू के साथ ही घर से बाहर निकल जाती हैं. साथ ही घर में सकारात्मकता का वास होता है.

किस दिन नहीं फेंके झाड़ू और कहां फेंकें झाड़ू: झाड़ू फेंकते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी के पैर न लगें. क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही किसी नाले और पेड़ के पास रखने और फेकनें से बचें. ये भी ध्यान रखें की झाड़ू को कभी जलाएं नहीं. झाड़ू को फेंकने के लिए कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार का दिन भूलकर भी नहीं चुनना चाहिए. माना जाता है कि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है, इसलिए इस दिन झाड़ू फेंकने से मना किया जाता है.

किस दिन न खरीदें झाड़ू: अगर आप घर में नई झाड़ू खरीदने के बारे में सोचें तो आप कोशिश करें कि कृष्णपक्ष में ही झाड़ू खरीदें. इसके विपरीत शुक्लपक्ष में झाड़ू खरीदना दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है. दीपावली के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार नई झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार, शनिवार और अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है.

झाड़ू रखने का नियम: घर में झाड़ू को सही तरीके से रखें. झाड़ू को हमेशा ऐसे रखें कि ये किसी की नजर में न आए. झाड़ू से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जिससे धन हानि हो सकती है. कभी भी झाड़ू को घर के बाहर न रखें. झाड़ू को हमेशा साफ जगह पर ही रखें. पुरानी झाड़ू को फेंकने और नई झाड़ू खरीदने के लिए अगर आप वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें.

भोपाल। हमारे घरों में बहुत सी ऐसी चीजें ऐसी होती है जिनसे कोई ना कोई वास्तु शास्त्र जुड़ा होता है. ऐसी ही एक वस्तु है जो दीपावली के समय जरूर से जरूर खरीदना चाहिए. आपके घरों में पाई जाने वाली झाड़ू ऐसी चीज है जिसका वास्तु से शुभ वास्तु जुड़ा है. क्या आप जानते ​हैं कि साधारण सी दिखने वाली झाड़ू भी आपको धनवान बना सकती है. दीपावली को लेकर कई तरह की शुभ बातों को बताया जाता है. दीपावली जहां खुशियों और उत्साह को लेकर आती है, तो वहीं दीपावली पर खरीददारी को बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली पर घर, ज्वैलरी आदि को लोग खूब खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. झाड़ू घर की सफाई कर उसे स्वच्छ और पवित्र बनाती है. साथ ही ये हमारे घर में धन-धान्य और सुख-शांति से भी जुड़ी है.

झाड़ू को लेकर दीपावली पर ध्यान में रखें ये खास टिप्स: ज्योतिष, वास्तु और पुरानी मान्यताओं के अनुसार झाड़ू की वजह से भी हमारे घर में सुख शांति बढ़ती या घटती है. जिस तरह घर के कचरे में रखीं चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है, तो वहीं घर में रखी झाड़ू घर में मौजूद सभी बुरी शक्तियों को बाहर कर देती हैं. मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन झाड़ू खरीद कर इसे पूजा के बाद अगले दिन से इस्तेमाल करना चाहिए. झाड़ू का अगर सही तरह से उपयोग किया जाए तो जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं, क्योंकि इससे जुड़ीं कई तरह की मान्यताएं भी हैं. यहां जानिए आप झाडू से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जो आपको इस दीपावली पर खास ध्यान रखना होगा. इस टिप्स में जुड़ा है आपको किस दिन नया झाड़ू खरीदना चाहिए साथ ही किस दिन पुरानी झाड़ू घर से बाहर निकाल फेंकनी चाहिए.

झाड़ू से साफ होती है घर की दरिद्रता: वास्तु में ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता रूपी कचरे को साफ करके खुशहाली लाती है. अगर आप झाड़ू को सही ढंग से रखते हैं तो ये आपके भाग्य को संवार सकती है. इसी के साथ अगर आप किसी शुभ दिन झाड़ू को खरीदे हैं तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा ही बनी रहती है. झाड़ू को खरीदने, घर में रखने, इसके इस्तेमाल के लिए कोई निश्चित समय होने और झाड़ू को घर से बाहर फेंकने के कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं.

Vastu Tips For Diwali: दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की होती है विशेष पूजा, माता की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स होगी धनवर्षा

पुरानी झाड़ू क्यों दीपावली के समय फेंक देने चाहिए: वास्तु के अनुसार झाड़ू के टूट जाने, पुरानी हो जाने पर उसे तुरंत घर से निकाल देना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार टूटी, पुरानी झाड़ू घर में नकारात्मकता लाती है. साथ ही घर में परेशानियां बढ़ जाती है. जब भी आपको पुरानी झाड़ू फेंकनी हो तो इसके लिए शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन के बाद या ग्रहण के बाद का समय चुनना चाहिए. वास्तु के अनुसार शनिवार या अमावस्या के दिन को झाड़ू फेंकना सबसे उपयुक्त माना गया है. अगर आप भी इन दिनों में पुरानी या टूटी झाड़ू को घर से बाहर निकालते हैं तो आपके घर से नकारात्मक शक्तियां भी झाड़ू के साथ ही घर से बाहर निकल जाती हैं. साथ ही घर में सकारात्मकता का वास होता है.

किस दिन नहीं फेंके झाड़ू और कहां फेंकें झाड़ू: झाड़ू फेंकते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी के पैर न लगें. क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही किसी नाले और पेड़ के पास रखने और फेकनें से बचें. ये भी ध्यान रखें की झाड़ू को कभी जलाएं नहीं. झाड़ू को फेंकने के लिए कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार का दिन भूलकर भी नहीं चुनना चाहिए. माना जाता है कि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है, इसलिए इस दिन झाड़ू फेंकने से मना किया जाता है.

किस दिन न खरीदें झाड़ू: अगर आप घर में नई झाड़ू खरीदने के बारे में सोचें तो आप कोशिश करें कि कृष्णपक्ष में ही झाड़ू खरीदें. इसके विपरीत शुक्लपक्ष में झाड़ू खरीदना दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है. दीपावली के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार नई झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार, शनिवार और अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है.

झाड़ू रखने का नियम: घर में झाड़ू को सही तरीके से रखें. झाड़ू को हमेशा ऐसे रखें कि ये किसी की नजर में न आए. झाड़ू से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जिससे धन हानि हो सकती है. कभी भी झाड़ू को घर के बाहर न रखें. झाड़ू को हमेशा साफ जगह पर ही रखें. पुरानी झाड़ू को फेंकने और नई झाड़ू खरीदने के लिए अगर आप वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.