भोपाल। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी अधिकारी सतर्क हो गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को भी क्वॉरेंटाइन में जाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि जो आईएएस पॉजिटिव पाई गई हैं, वो सीएम शिवराज के साथ भी मौजूद रही है. इसलिए शिवराज सिंह को तत्काल क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए.
जीतू पटवारी ने कहा कि क्योंकि प्रमुख सचिव अब संक्रमित होने के कारण क्वॉरेंटाइन में है, इसलिए आशंका है कि शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमित हो सकते हैं, लिहाजा उन्हें एकांतवास में चले जाना चाहिए. पटवारी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सीएम शिवराज इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. प्रमुख सचिव ने ना केवल कई बार अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है बल्कि कई फाइलों पर साइन भी किए हैं.
जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं उनके संक्रमित होने की आशंका है, उन्होंने कहा भोपाल में कोरोना के इलाज के लिए चिरायु अस्पताल और एम्स अस्पताल निर्धारित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव बंसल अस्पताल में इलाज करा रही हैं. जिससे कि वहां भी संक्रमण फैलने की आशंका है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि रोज उपदेश देने के स्थान पर सबसे पहले उन्हें जांच कराकर क्वॉरेंटाइन में चले जाना चाहिए.