भोपाल। एक तरफ जहां पूरे देश में सर्फ एक्सेल को बायकॉट करने की मुहिम चल रही है, वहीं दूसरी तरफ अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह सर्फ एक्सेल का बचाव करते नजर आ रहे हैं. जिन्होंने सर्फ एक्सेल के विवादित विज्ञापन के साथ keep going लिखकर ट्वीट किया है.
जयवर्धन ने सर्फ एक्सल को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है
#SurfExcel ! ये नफरत के दाग बड़े जिद्दी होते हैं ये एक धुलाई से नही निकलेंगे. Keep going...
- https://twitter.com/JVSinghINC/status/1105703712800956416
वहीं जयवर्धन सिंह के ट्वीट को लेकर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता भी इसी तरह से बयानबाजी करते है और यही संस्कार उनके बेटे में नजर आ रहे हैं, लेकिन जनता बहुत समझदार है.