ETV Bharat / city

International Yoga Day 2022: बच्चों के साथ योग करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, मुख्यमंत्री निवास में होगा आयोजन

International Yoga Day 2022: इस बार का योग दिवस बेहद खास होगा. योग दिवस के लिए केन्द्र सरकार ने देश भर के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. जिनमें से मध्य प्रदेश के चार टूरिस्ट स्पॉट को भी शामिल किया गया है. सुबह 6 बजे से योग दिवस का कार्यक्रम करीब 7:45 तक चलेगा. सीएम शिवराज सिंह मुख्यमंत्री निवास में विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे और उन्हें योग के महत्व और जीवन में सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बताएंगे.

CM Shivraj do yoga with students
सीएम शिवराज विद्यार्थियों के साथ करेंगे योग
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 11:04 PM IST

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास में बच्चों के साथ योग करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बच्चों को योग के महत्व भी बताएंगे. 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, इस दिन का उद्देश्य आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है. योग दिवस का महत्व यही है कि, लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके. क्योंकि, आजकल शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण लोगों का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया है और योग, प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करके फिर से पूर्ण रूप से स्वस्थ बन सकते हैं.

Children of government and non-government schools are involved in MP Yoga program
एमपी योग कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चे शामिल

कल सीएम विद्यार्थियों के साथ करेंगे योग: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, कल सीएम शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे और उन्हें योग के महत्व और जीवन में सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बताएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के संबंध में संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा. सामूहिक योग सत्र में सभी सहभागियों की उपस्थिति सुबह 6:20 बजे तक सुनिश्चित की जायेगी. सुबह 6:30 से 6:40 तक मुख्यमंत्री और 6:40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का प्रसारण होगा. प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 7 बजे से सामान्य योग अभ्यास होगा.

बाबा रामदेव बोले- 'ओलंपिक तक ले जाना है योग'

दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं: इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश हैं कि, योग कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थी, प्राइवेट एवं शासकीय आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा एलोपेथिक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, प्रायवेट एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. बी.एड/डी.एड/बी.पी.एड महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही योग संस्थानों, एन.एस.एस, एन.सी.सी केडेट्स, पुलिस कर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन, आमजन आदि सहभागी हो सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए आवश्यक विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी.

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास में बच्चों के साथ योग करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बच्चों को योग के महत्व भी बताएंगे. 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, इस दिन का उद्देश्य आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है. योग दिवस का महत्व यही है कि, लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके. क्योंकि, आजकल शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण लोगों का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया है और योग, प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करके फिर से पूर्ण रूप से स्वस्थ बन सकते हैं.

Children of government and non-government schools are involved in MP Yoga program
एमपी योग कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चे शामिल

कल सीएम विद्यार्थियों के साथ करेंगे योग: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, कल सीएम शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे और उन्हें योग के महत्व और जीवन में सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बताएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के संबंध में संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा. सामूहिक योग सत्र में सभी सहभागियों की उपस्थिति सुबह 6:20 बजे तक सुनिश्चित की जायेगी. सुबह 6:30 से 6:40 तक मुख्यमंत्री और 6:40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का प्रसारण होगा. प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 7 बजे से सामान्य योग अभ्यास होगा.

बाबा रामदेव बोले- 'ओलंपिक तक ले जाना है योग'

दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं: इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश हैं कि, योग कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थी, प्राइवेट एवं शासकीय आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा एलोपेथिक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, प्रायवेट एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. बी.एड/डी.एड/बी.पी.एड महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही योग संस्थानों, एन.एस.एस, एन.सी.सी केडेट्स, पुलिस कर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन, आमजन आदि सहभागी हो सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए आवश्यक विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2022, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.