ETV Bharat / city

होलिका दहन आज:सीएम ने भी खरीदी गोकाष्ठ, लोगो से की अपील गोकाष्ठ से ही करें होलिका दहन, होली की दी बधाई - Bhopal collector issued orders on Holi

होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. होलिका दहन में हर साल बड़े पैमाने पर लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. लोग पेड़ों को काटकर होली में जला देते हैं. इससे पर्यावरण और लोगों की सेहत को होने वाले नुकसान को देखते हुए राजधानी भोपाल के कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें गौकाष्ठ से होलिका दहन करने का निर्णय लिया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रदेश वासियों से होलिका दहन में गोकाष्ठ का ही इस्तेमाल करने की अपील की है.

Bhopal Holika Dahan News
सीएम शिवराज सिंह की अपील गोकाष्ठ से करें होलिका दहन
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 3:58 PM IST

भोपाल। होली भी जले और पर्यावरण भी सलामत रहे. इस लिहाज से रंगो के त्योहार होली और होलिका दहन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कोरोना के प्रतिबंध नहीं होने के कारण होली में लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है. होलिका दहन को लेकर गुरूवार सुबह सीएम शिवराज भी भोपाल के न्यूमार्केट में गोकाष्ठ खरीदने पहुंचे. सीएम ने होलिका दहन के लिए गोकाष्ठ खरीदी और प्रदेश के लोगों को होली की बधाई देते हुए अपील की कि वे भी होलिका दहन में गोकाष्ठ का इस्तेमाल करें. पर्यावरण सरक्षंण के लिए सीएम ने इसकी उपयोगिता पर जोर दिया.

  • आपको #होलिका_दहन के पर्व की शुभकामनाएं!

    आज मैंने इस अवसर पर भोपाल के न्यू मार्केट से होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी की।

    आप सबसे भी आग्रह है कि लकड़ियों के स्थान पर गो-गाष्ठ का उपयोग कीजिये। इससे वातावरण भी शुद्ध होगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी। pic.twitter.com/OZSUaqyXIQ

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल कलेक्टर ने भी जारी किए आदेश
जिस भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम शिवराज सिंह द्वारा की गई अपील को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें गौकाष्ठ से होलिका दहन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में शांति समिति के सदस्य के साथ भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर सहित जिले के पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहे.

दिया जाएगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
होलिका दहन में लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का प्रयोग किया जाएगा. इससे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. भोपाल में 17 स्थानों पर होलिका दहन होगा. छोला, करोंद, कोलार, संत हिरदाराम नगर समेत नए पुराने शहर में कई सार्वजनिक स्थल शामिल हैं. यहां गोकाष्ठ से ही होलिका दहन होगा.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में होलिका दहन में लकड़ी की जगह गौकाष्ठ का प्रयोग किया जाएगा. कलेक्टर के निर्णय पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. जिससे होलिका दहन में उपयोग होने वाली लकड़ी की बचत होगी और वातावरण का भी संरक्षण होगा. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर वासियों को गौकाष्ठ से होलिका दहन करने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा भोपाल नगर निगम जगह जगह पर डिपो बना दिए हैं. लोग होलिका दहन के लिए गोकाष्ठ खरीद सकते हैं.

प्रशासन ने हटाए प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल से होली पर्व फीका लग रहा था, लेकिन संक्रमण कम होने से प्रशासन ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब राजधानी में परंपगरात चल समारोह व होलिका दहन की तैयारियां होने लगी हैं. रंग पंचमी पर भोपाल जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

भोपाल। होली भी जले और पर्यावरण भी सलामत रहे. इस लिहाज से रंगो के त्योहार होली और होलिका दहन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कोरोना के प्रतिबंध नहीं होने के कारण होली में लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है. होलिका दहन को लेकर गुरूवार सुबह सीएम शिवराज भी भोपाल के न्यूमार्केट में गोकाष्ठ खरीदने पहुंचे. सीएम ने होलिका दहन के लिए गोकाष्ठ खरीदी और प्रदेश के लोगों को होली की बधाई देते हुए अपील की कि वे भी होलिका दहन में गोकाष्ठ का इस्तेमाल करें. पर्यावरण सरक्षंण के लिए सीएम ने इसकी उपयोगिता पर जोर दिया.

  • आपको #होलिका_दहन के पर्व की शुभकामनाएं!

    आज मैंने इस अवसर पर भोपाल के न्यू मार्केट से होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी की।

    आप सबसे भी आग्रह है कि लकड़ियों के स्थान पर गो-गाष्ठ का उपयोग कीजिये। इससे वातावरण भी शुद्ध होगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी। pic.twitter.com/OZSUaqyXIQ

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल कलेक्टर ने भी जारी किए आदेश
जिस भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम शिवराज सिंह द्वारा की गई अपील को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें गौकाष्ठ से होलिका दहन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में शांति समिति के सदस्य के साथ भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर सहित जिले के पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहे.

दिया जाएगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
होलिका दहन में लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का प्रयोग किया जाएगा. इससे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. भोपाल में 17 स्थानों पर होलिका दहन होगा. छोला, करोंद, कोलार, संत हिरदाराम नगर समेत नए पुराने शहर में कई सार्वजनिक स्थल शामिल हैं. यहां गोकाष्ठ से ही होलिका दहन होगा.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में होलिका दहन में लकड़ी की जगह गौकाष्ठ का प्रयोग किया जाएगा. कलेक्टर के निर्णय पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. जिससे होलिका दहन में उपयोग होने वाली लकड़ी की बचत होगी और वातावरण का भी संरक्षण होगा. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर वासियों को गौकाष्ठ से होलिका दहन करने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा भोपाल नगर निगम जगह जगह पर डिपो बना दिए हैं. लोग होलिका दहन के लिए गोकाष्ठ खरीद सकते हैं.

प्रशासन ने हटाए प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल से होली पर्व फीका लग रहा था, लेकिन संक्रमण कम होने से प्रशासन ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब राजधानी में परंपगरात चल समारोह व होलिका दहन की तैयारियां होने लगी हैं. रंग पंचमी पर भोपाल जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

Last Updated : Mar 17, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.