भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के अशोकनगर में अरबाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अरबाज पर मीटर रीडिंग के दौरान बिजली कंपनी के मीटर रीडर से मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप है.
दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अशोकनगर सर्किल में छैघरा कॉलोनी में मीटर रीडर काशीराम माहोर और लाइनमैन महाराज सिंह यादव के साथ मीटर रीडिंग करते वक्त मारपीट की गई. कर्मचारियों ने बताया कि हनीफ खान के परिसर में मीटर रीडिंग के दौरान उसके पुत्र अरबाज उर्फ बिट्टू खान ने ना सिर्फ शासकीय कार्य में बाधा डाला बल्कि कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और मारपीट भी की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कंपनी द्वारा आरोपी पर अशोकनगर कोतवाली थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, अधिकारी-कर्मचारी से मारपीट और दुर्व्यवहार करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. थाना कोतवाली अशोकनगर ने आरोपी के खिलाफ IPC के 1860 अधिनियम की धारा 186, 323 एवं 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भिंड में जमीन फटी, आई 200 मीटर लंबी गहरी दरार, दहशत में ग्रामीण
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया और तुरंत कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.