भोपाल। कोरोना महामारी के संकट के दौर में शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते निवेशक भी बाजार में पैसा लगाने से घबरा रहे हैं. हालांकि बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस दौर में पैसा लगाना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यदि सावधानी से निवेश किया जाए तो यह अच्छा रिटर्न मिल सकता है. खासतौर से एफएमसीजी, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों में निवेश फायदे का सौदा साबित होगा.
फाइनेंशियल एडवाइजर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर मेंबर आदित्य मनिया जैन के मुताबिक मौजूदा दौर में मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेश में विशेष सावधानी रखनी होगी. लोगों की जरूरत के सामानों से जुड़ी कंपनियों में निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है. 23 मार्च के बाद निवेश करने वालों ने 20 से 40 फीसदी तक मुनाफा कमाया है. हालांकि ऐसे मौके बार-बार सभी को नहीं मिलते, इसलिए निवेश करने के पहले सावधानी रखनी बहुत जरूरी है.
कहां और कैसे करें निवेश
फाइनेंसियल एडवाइजर आदित्य मनिया जैन का कहना है कि लोगों को बाजार में निवेश करने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए रखी गई रकम में से 50 फीसदी रकम फिलहाल बैंक में बचा कर रखनी चाहिए, ताकि किसी तरह की आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि निवेश हमेशा इक्विटी मार्केट, म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से करें. वित्तीय आधारित कंपनियां और सेंसेक्स आधारित कंपनियों में निवेश करें. एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों को मौजूदा परिस्थितियों में प्राथमिकता दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
इन सैक्टरों में निवेश दे सकता है अच्छा रिटर्न
फाइनेंसियल एडवाइजर ने कहा कि, बैंकिंग सेक्टर में निवेश को फिलहाल अवॉइड करें. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी थोड़ा बहुत निवेश कर सकते हैं. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक म्यूचुअल फंड के माध्यम से ही निवेश करें और एसआईपी को ना रोके. एसआईपी लंबे समय में अच्छा फायदा दे सकती है. फिलहाल बाजार में पूरी तरह क्लियरटी नहीं है. इसलिए अपने पोर्टफोलियो के 10 से 15 फीसदी का निवेश सोने में किया जा सकता है. पिछले एक साल में सोने में निवेश पर डबल डिजिट में रिटर्न आया है. सोने में निवेश इमरजेंसी में फायदेमंद होता है. क्योंकि इसे कैश कराना ज्यादा आसान होता है. इसलिए सभी आरबीआई का बॉन्ड भी ले सकते हैं. इस पर अभी 7.79 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जोकि दूसरे बैंकों की ब्याज दर से डेढ़ परसेंट ज्यादा है.
निवेश करते समय इन बातों का रखें ख्याल
निवेश करते वक्त अपने एडवाइजर से चर्चा जरूर करें और सारे विकल्प खुले रखें. जबकि यह भी पता रखने की कोशिश की जानी चाहिए कि नुकसान की गुंजाइश कितनी है. इसके अलावा अगर निवेशक पिरामिड स्टाइल में ही निवेश करे और छोटे और कम कीमत के शेयरों को अवॉइड करें. निवेश करने के पहले देखे की इकोनॉमी को ड्राइव कौन से शेयर करते हैं.आम आदमी जिन चीजों में पैसा खर्च करता है, उन कंपनियों में ही निवेश करें. जबकि नगद में निवेश करने से बचना चाहिए.