भोपाल। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अब एक और निर्णय लिया है. जिसके तहत पांचवीं और आठवीं क्लास की परीक्षाओं का पैटर्न बोर्ड परीक्षा के आधार पर बनाया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी का कहना है कि, यह भविष्य की दृष्टि से एक अच्छा फैसला है, क्योंकि इससे रजिल्ट में सुधार होगा.
हालांकि पांचवीं आठवीं की परीक्षा के लिए अलग से कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे. छात्रों की परीक्षा उनके स्कूल में ही होगी. लेकिन परीक्षा का पैटर्न बोर्ड परीक्षा जैसा होगा. रश्मि अरुण ने कहा कि, प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है.
मुख्य सचिव ने कहा कि, शासकीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता तभी सुधरेगी जब दसवीं बारहवीं का बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा. यही वजह है कि अब पांचवीं और आठवीं की परीक्षा का पैटर्न भी बोर्ड की तरह होगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर स्कूलों को यह निर्देश दे दिए हैं कि, पांचवीं और आठवीं के पेपर बोर्ड पैटर्न पर ही तैयार किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा 'इस वर्ष का रिजल्ट हम देखेंगे, उसके बाद तय किया जाएगा कि अगली बार परीक्षा कैसे करानी है'.