भोपाल। मध्यप्रदेश के व्यापमं महाघोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था, जिसे भोपाल जिला अदालत ने खारिज कर दिया है. पूर्व सीएम शिवराज ने जून 2014 में कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था.
व्यापमं घोटालाः पूर्व सीएम शिवराज की मानहानि अर्जी खारिज, केके मिश्रा को मिली क्लीनचिट
दिग्विजय सिंह के बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर का पलटवार
JNU की घटना में वामपंथी दलों और कांग्रेस का हाथ: तोमर
ग्वालियर। जेएनयू विवाद पर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है, साथ ही कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है.तोमर ने जेएनयू की घटना में वामपंथी दलों और कांग्रेस का हाथ होने की बात कही है.
JNU की घटना में कांग्रेस-वामपंथी दलों का हाथ, दिग्वियजय सिंह के बयान पर तोमर का पलटवार
कैलाश विजयवर्गीय का सीएम कमलनाथ पर निशाना
'रक्षा सौदे में दलाली खाने वाला सीएम का भांजा माफिया है या राष्ट्रभक्त'
छिंदवाड़ा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली करने छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है सीएम कमलनाथ ने मुझे माफिया के नेता का तमगा तो दिया है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं, कि उनका भांजा रातुल पुरी कौन सी धार्मिक यात्रा पर है.
रक्षा सौदे में दलाली खाने वाला सीएम का भांजा माफिया है या राष्ट्रभक्त: कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजवर्गीय सहित 350 नेताओं पर दर्ज मामले में बढ़ाई गई धाराएं
इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी सहित 350 से अधिक नेताओं पर दर्ज प्रकरण की धाराओं में इजाफा हुआ है. मामले में धारा 153,143, 149 और आईपीसी की धारा 506 को भी जोड़ा गया है. मामला सांसद और विधायक से सम्बंधित होने के चलते विधानसभा और लोकसभा के लिए इंदौर पुलिस पत्र भी लिखेगी.
कैलाश विजवर्गीय सहित 350 नेताओं पर दर्ज मामले में बढ़ाई गई धाराएं
पूर्व राज्यपाल पर आकाश विजयवर्गीय ने दिया बचकाना बयान
इंदौर। अपने कारनामों से लगातार सुर्खियां बटोरने वाले इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी स्वयंसेवक संघ के स्तर पर खासी चर्चा है, दरअसल आकाश ने यह बयान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे की सादगी को लेकर दिया था.
पूर्व राज्यपाल पर आकाश विजयवर्गीय ने दिया बचकाना बयान, हो रही आलोचना
बेटे के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय
कहा- आकाश ने की पूर्व राज्यपाल की तारीफ
छिंदवाड़ा। हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे की सादगी पर बचकाना बयान देने वाले आकाश वियवर्गीय को पिता कैलाश विजयवर्गीय का साथ मिल गया है. छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश ने राज्यपाल महोदय के बड़प्पन और सादगी बताई है.आकाश ने उनकी तारीफ की है.
बेटे के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- आकाश ने की पूर्व राज्यपाल की तारीफ
बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की याचिका पर सुनवाई टली
,हाईकोर्ट ने दो हफ्ते बढ़ाई सुनवाई की तारीख
जबलपुर। प्रहलाद लोधी की याचिका पर अब दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी. सोमवार को जब सुनवाई का वक्त आया तो मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से पक्ष रखने के लिए महाधिवक्ता नहीं पहुंच सके. लिहाजा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख दो हफ्ते बढ़ा दी है.
बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की याचिका पर सुनवाई टली, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते बढ़ाई सुनवाई की तारीख
ईटीवी भारत से बोले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर
CAA का विरोध सिर्फ कांग्रेस का षड्यंत्र :कृष्णपाल सिंह गुर्जर
भिंड। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. बीजेपी ने इस कानून की जानकारी सीधे जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है. इसी रणनीति के तहत बीजेपी के नेता-मंत्री अब लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर भिंड पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
व्यापमं घोटाले में STF ने दर्ज की 4 नई FIR
भोपाल- व्यापम घोटाले में एसटीएफ ने चार नई एफआईआर दर्ज की है। एसटीएफ ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हस्तलिपि और हस्ताक्षर में भिन्नता पाए जाने पर एक एफ आई आर दर्ज की है। तो वहीं पीएमटी परीक्षा में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के मामले में तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
व्यापमं घोटाला: STF ने दर्ज की चार नई FIR, पुलिस भर्ती और पीएमटी परीक्षा से जुड़ा है मामला
छिंदवाड़ा में गौशाला का सीएम कमलनाथ ने किया निरीक्षण
पूरे प्रदेश में बनाई जाएंगी गौशालाएं : सीएम कमलनाथ
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के चंदन गांव स्थित गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर कहा कि ऐसी ही गौशालाएं पूरे प्रदेश में बनवाना चाहता हूं. प्रदेशभर में गौशाला बनाने का काम चल रहा है.
छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, गौशाला का किया निरीक्षण
ये दिव्यांग तो नकली निकला...
व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ाने लगा
उज्जैन। व्हीलचेयर पर बैठा ये लड़का पहली नजर में आपको विकलांग नजर आ रहा है. जिसे देखकर यही लगता है कि इसका चलना तो दूर उठना भी मुश्किल है. लेकिन हकीकत आपको हैरत में डाल सकती है. क्योंकि विकलांग बनकर भीख मांगने वाले इस शख्स का पुलिस ने ऐसा इलाज किया की ये एक झटके में ही व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ने लगा.
पुलिस ने नकली दिव्यांग का किया ऐसा इलाज, कि व्हीलचेयर से उठकर सरपट दौड़ा युवक, देखें वीडियो
फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने
स्ट्रेचर न मिलने पर मरीज को घसीटकर ले गए परिजन
सीधी। जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला फिर सामने आया है. जहां लापरवाही का आलम ये रहा कि एक मरीज की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए मृतक के परिजन घंटो शव वाहन का इंतजार करते रहे. आखिर जब वाहन नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजन शव को ठेले पर रखकर 2 किलोमीटर दूर घर तक ले गए.
फिर शर्मसार हुई मानवता मरीज के शव को नहीं मिला वाहन, हाथ ठेले पर रखकर ले गए परिजन
T-20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारत-श्रीलंका की क्रिकेट टीम
कल होना है भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच
इंदौर। होलकर स्टेडियम में 7 जनवरी को खेले जाने वाले T-20 मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें इंदौर पहुंच गई हैं. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से दोनों टीमों के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल तक ले जाया गया. तय समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
T-20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारत-श्रीलंका की क्रिकेट टीम
कान्हा नेशनल पार्क के बाघों का 'लव-ट्रायंगल'
बाघिन को इम्प्रेस करने के लिए आपस में भिड़ गए बाघ
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में दो बाघों की लड़ाई का रोमांचक वीडियो सामने आया है. जहां एक बाघ बाघिन को इम्प्रेस करने की कोशिश में दूसरे बाघ की टेरिटरी में जाकर उससे झगड़ा करता है. इस घटना को वहां घूम रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.इस वीडियो में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस कर रहे हैं, लेकिन बाघिन है कि दोनों से ही इंप्रेस नहीं हो रही है. दोनों ही बाघ बाघिन को इंप्रेस करने के चक्कर में आपस में लड़ाई करते हैं, इसके बावजूद बाघिन आकर्षित नहीं होती है.
बाघिन को इम्प्रेस करने के चक्कर में आपस में भिड़े दो बाघ, वीडियो वायरल