ETV Bharat / city

ETV Bharat Top News: आज फिर से खुलेगा करतारपुर बॉर्डर, MP में शुरू होगी बाघों की गिनती, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - MP में शुरू होगी बाघों की गिनती

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

ETV Bharat Top News big news today Kartarpur Sahib Corridor to reopen and Counting of tigers will start in MP
आज फिर से खुलेगा करतारपुर बॉर्डर, MP में शुरू होगी बाघों की गिनती, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:56 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से खुलेगा

केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2.अखिल भारतीय बाघ गणना 2021: बाघों को खोजने जंगल की खाक छान रहे अधिकारी-कर्मचारी

भले ही जंगल के बाहरी क्षेत्रों में घूम रहे बाघों की जानकारी विभाग के पास नहीं रहती है, लेकिन अब घने जंगल में बाघों को खोजने जाएंगे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी क्योंकि अखिल भारतीय बाघ गणना 17 नवंबर से शुरू हो गई है, जोकि 23 नवम्बर तक चलेगी. पहली बार बाघों की गणना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. रोहित-द्रविड़ युग में टी20 में नई शुरुआत करने उतरेगा भारत

द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.आदिवासी वोट बैंक पर सियासत तेज, बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक से डरी कांग्रेस कहा श्र्वेतपत्र जारी करे शिवराज सरकार
कांग्रेस भी खुद को आदिवासियों का करीबी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उसने अपने 17 साल के शासन में आदिवासियों के लिए क्या किया. कमलनाथ ने सरकार से जनजातीय गौरव सम्मलेन पर हुए खर्च को लेकर श्र्वेतपत्र जारी करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

2.Covid Guideline: कोरोना वैक्सीन का डबल डोज जरूरी, नहीं लिया तो... कई जिलों में शादी, पार्क, बस, जू में एंट्री बैन
इंदौर में कोरोना संक्रमण (corona infection) से करीब 4 महीने बाद एक शख्स की मौत हुई है, वहीं 25 एक्टिव केस हैं. संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर प्रदेश के कई जिला प्रशासन का पूरा ध्यान है. इसलिए अब बसों और शहर के चिड़ियाघर (ZOO) में आपको तभी इंट्री मिलेगी, जब आपने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो (new vaccination rule mp). तो अगर आप अपने मौज में कोई खलल नहीं चाहते तो वैक्सीनेशन (Covid Guideline) जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर

3.MP में सस्ता होगा हवाई सफर! भोपाल-इंदौर में एविएशन फ्यूल पर VAT 25% से 4% हुआ, 50 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज अनुदान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने विमान ईंधन की कीमतों में कटौती की है. MP में सस्ता होगा हवाई सफर क्योंकि एयरलाइंस को सस्ती दरों पर एविएशन फ्यूल (Aviation Fuel) अब भोपाल-इंदौर में मिलेगा. शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) ने इंदौर और भोपाल में विमान ईंधन (airplane fuel) पर वैट 25 प्रतिशत से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही 50 लाख तक के लोन पर 3% ब्याज अनुदान देगी शिवराज सरकार.

पढ़ें पूरी खबर

4.कोरोना काल के बाद खूब गूंजेगी शहनाई! सज गया मंगल मंडप, बैंड बाजा भी तैयार
दो साल के कोरोना महामारी (corona pandemic) के बाद अबकी बार शादियों की भरमार, लिमिटेड मुहूर्त में होंगी कई शादियां. एक ओर लोगों में खुशी है, वहीं वेडिंग (Wedding) इंडस्ट्री वाले भी अच्छे बिजनेस की चाह में चहक रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

5.CBI Raid in Child Pornography: ग्वालियर में छापा, बच्चों से क्राइम में MP सबसे ऊपर
MP में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस (Child Pornography case) में सीबीआई ने छापे मारे हैं. बच्चों के लिए मध्यप्रदेश सबसे असुरक्षित राज्य के रूप में सामने आया है. इस सिलसिले में सीबीआई ने मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में छापे मारे हैं.(CBI Raid in Child Pornography)पढ़ें पूरी खबर

6.अभिनेत्री Kangana Ranaut के खिलाफ परिवाद दायर, FIR दर्ज करने की भी मांग
देश की आजादी को लेकर विवादित बयान देने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ जबलपुर जिला अदालत (Jabalpur District Court) में परिवाद दायर किया गया है(Complaint filed against actress Kangana Ranaut). अधिवक्ता अमित साहू ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है (Demand to register FIR). पढ़ें पूरी खबर

7.एमपी में दो सालों बाद खुले आगंनबाड़ी केंद्र, शिवपुरी के कई केंद्रों से भूखे लौटे बच्चे, मझेरा में मिला सड़ा अनाज!
Intro:खबर अप्रूवल विकास कौशिक सर जीदो साल बाद खुलीं आंगनबाड़ी, मासूमों को नहीं मिला पोषण आहार, केंद्रों से भूखे लौटे बच्चे-जिले में बिना किसी तैयारी के खोल दिये गए केंद्रमझेरा में कंट्रोल से समूह को दिया गया सड़ा हुआ, कीड़ों से भरा गेंहू (Anganwadi center opened in MP). पढ़ें पूरी खबर

8.यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखा. पढ़ें पूरी खबर

9.शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज

मुंबई के चर्चित शीना बोरा हत्या मामले (Sheena Bora murder case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. हाई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. मुखर्जी मुंबई के बायकुला महिला कारागार में बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर

10.हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने जब्‍त की

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उस समय रोक लिया गया, जब उनके पास पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं. वह यूएई में आईसीसी टी-20 विश्‍वकप में हिस्‍सा लेने के बाद स्वदेश लौटे थे. पढ़ें पूरी खबर

11.केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, भूख से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना बनाने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने इस बाबत केंद्र को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद एक योजना विकसित करने का निर्देश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केंद्र सरकार को कुछ ऐसी योजना लाने के लिए तीन सप्ताह का समय देगी, जिस पर विभिन्न राज्य सरकारें भी सहमत हो सकती हैं.

पढ़ें पूरी खबर

12.2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 से 2031 तक आईसीसी की लिमिटेड ओवर इवेंट के 14 मेजबान देशों की पुष्टि की है. इसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पढ़िए पूरी खबर

MUST READ :

SPECIAL

1. देश में बिछ रहा है एक्सप्रेसवे का जाल, सबसे लंबा Expressway भी भारत में बन रहा

उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने कर दिया है. दरअसल देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है और दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भारत में बन रहा है. भारत में बन रहे एक्सप्रेसवे की जानकारी के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

2. एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या वाली गलती मत करना ! जानिये विदेश से कितना सोना, शराब और सामान ला सकते हैं

दुबई से लौट रहे हार्दिक पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. लेकिन अगर आप भी विदेश से सोना, शराब या सामान लाने की सोच रहे हैं तो पहले ये नियम कायदे जान लीजिए. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट

EXCLUSIVE

1.आजकल बॉलीवुड में नंगापन आ गया है, यह पहलवानों की इंडस्ट्री बन गई है- हास्य अभिनेता बीरबल

Interview of comedian 'Birbal' Satyendra Khosla: हास्य फिल्म अभिनेता 'बीरबल' सत्येंद्र खोसला (Comedian Satyendra Khosla) का कहना है कि आजकल बॉलीवुड में नंगापन आ गया है, यह पहलवानों की इंडस्ट्रूी बन गई है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) के खास इंटरव्यू में जानिए बीरबल ने बॉलीवुड के बारे में क्या कहा...क्लिक कर पढ़ें ख़बर

2. 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने का काम होगा पूरा : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DIPRMP) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'साल 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने और रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम पूरा हो जाएगा. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा...

3. ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, यह सोच पिछड़ेपन की निशानी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के संविधान में यकीन है और वे जानती हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला जैसा पाकिस्तान या बांग्लादेश में होता रहता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने तस्लीमा नसरीन से खास बात की. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा...

4. ईटीवी भारत से बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, 'यूपी मेें भाजपा सरकार बनेगी, योगी दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने आज सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. इस संबंध उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मात्र शिलान्यास करके विकास कार्यों को कोई गति ही नहीं दी थी. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सिर्फ सपनों में ही सड़क बनाए थे. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

VIDEO

1. लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाया करतब, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. इसमें मिराज-सुखोई-जगुआर फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस शो में मौजूद रहे. यूपी की राज्यपाल और सीएम भी साथ में थे. क्लिक कर देखें वीडियो


2. देखिए Smart City Jabalpur की 'स्मार्ट महिलाओं' की चोरी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

जबलपुर जिससे स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला (Smart City Jabalpur) हुआ है, वहां की 'स्मार्ट महिलाओं' ने फुटपाथ पर लगे पौधों को पलक झपकते ही उखाड़ लिया. ये महिलाएं कार में सवार होकर आई थीं. वेशभूषा देखने से तो ये किसी संपन्न घर की लगती हैं. इन महिलाओं के पौधे चुराने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं (Video of Smart City Jabalpur women stealing plants from Footpath). बताया जा रहा है कि ये वीडियो कटंगा चौराहे का है. क्लिक कर देखें वीडियो

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से खुलेगा

केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2.अखिल भारतीय बाघ गणना 2021: बाघों को खोजने जंगल की खाक छान रहे अधिकारी-कर्मचारी

भले ही जंगल के बाहरी क्षेत्रों में घूम रहे बाघों की जानकारी विभाग के पास नहीं रहती है, लेकिन अब घने जंगल में बाघों को खोजने जाएंगे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी क्योंकि अखिल भारतीय बाघ गणना 17 नवंबर से शुरू हो गई है, जोकि 23 नवम्बर तक चलेगी. पहली बार बाघों की गणना ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. रोहित-द्रविड़ युग में टी20 में नई शुरुआत करने उतरेगा भारत

द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.आदिवासी वोट बैंक पर सियासत तेज, बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक से डरी कांग्रेस कहा श्र्वेतपत्र जारी करे शिवराज सरकार
कांग्रेस भी खुद को आदिवासियों का करीबी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उसने अपने 17 साल के शासन में आदिवासियों के लिए क्या किया. कमलनाथ ने सरकार से जनजातीय गौरव सम्मलेन पर हुए खर्च को लेकर श्र्वेतपत्र जारी करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

2.Covid Guideline: कोरोना वैक्सीन का डबल डोज जरूरी, नहीं लिया तो... कई जिलों में शादी, पार्क, बस, जू में एंट्री बैन
इंदौर में कोरोना संक्रमण (corona infection) से करीब 4 महीने बाद एक शख्स की मौत हुई है, वहीं 25 एक्टिव केस हैं. संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर प्रदेश के कई जिला प्रशासन का पूरा ध्यान है. इसलिए अब बसों और शहर के चिड़ियाघर (ZOO) में आपको तभी इंट्री मिलेगी, जब आपने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो (new vaccination rule mp). तो अगर आप अपने मौज में कोई खलल नहीं चाहते तो वैक्सीनेशन (Covid Guideline) जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर

3.MP में सस्ता होगा हवाई सफर! भोपाल-इंदौर में एविएशन फ्यूल पर VAT 25% से 4% हुआ, 50 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज अनुदान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने विमान ईंधन की कीमतों में कटौती की है. MP में सस्ता होगा हवाई सफर क्योंकि एयरलाइंस को सस्ती दरों पर एविएशन फ्यूल (Aviation Fuel) अब भोपाल-इंदौर में मिलेगा. शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) ने इंदौर और भोपाल में विमान ईंधन (airplane fuel) पर वैट 25 प्रतिशत से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही 50 लाख तक के लोन पर 3% ब्याज अनुदान देगी शिवराज सरकार.

पढ़ें पूरी खबर

4.कोरोना काल के बाद खूब गूंजेगी शहनाई! सज गया मंगल मंडप, बैंड बाजा भी तैयार
दो साल के कोरोना महामारी (corona pandemic) के बाद अबकी बार शादियों की भरमार, लिमिटेड मुहूर्त में होंगी कई शादियां. एक ओर लोगों में खुशी है, वहीं वेडिंग (Wedding) इंडस्ट्री वाले भी अच्छे बिजनेस की चाह में चहक रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

5.CBI Raid in Child Pornography: ग्वालियर में छापा, बच्चों से क्राइम में MP सबसे ऊपर
MP में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस (Child Pornography case) में सीबीआई ने छापे मारे हैं. बच्चों के लिए मध्यप्रदेश सबसे असुरक्षित राज्य के रूप में सामने आया है. इस सिलसिले में सीबीआई ने मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में छापे मारे हैं.(CBI Raid in Child Pornography)पढ़ें पूरी खबर

6.अभिनेत्री Kangana Ranaut के खिलाफ परिवाद दायर, FIR दर्ज करने की भी मांग
देश की आजादी को लेकर विवादित बयान देने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ जबलपुर जिला अदालत (Jabalpur District Court) में परिवाद दायर किया गया है(Complaint filed against actress Kangana Ranaut). अधिवक्ता अमित साहू ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है (Demand to register FIR). पढ़ें पूरी खबर

7.एमपी में दो सालों बाद खुले आगंनबाड़ी केंद्र, शिवपुरी के कई केंद्रों से भूखे लौटे बच्चे, मझेरा में मिला सड़ा अनाज!
Intro:खबर अप्रूवल विकास कौशिक सर जीदो साल बाद खुलीं आंगनबाड़ी, मासूमों को नहीं मिला पोषण आहार, केंद्रों से भूखे लौटे बच्चे-जिले में बिना किसी तैयारी के खोल दिये गए केंद्रमझेरा में कंट्रोल से समूह को दिया गया सड़ा हुआ, कीड़ों से भरा गेंहू (Anganwadi center opened in MP). पढ़ें पूरी खबर

8.यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखा. पढ़ें पूरी खबर

9.शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज

मुंबई के चर्चित शीना बोरा हत्या मामले (Sheena Bora murder case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. हाई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. मुखर्जी मुंबई के बायकुला महिला कारागार में बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर

10.हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने जब्‍त की

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उस समय रोक लिया गया, जब उनके पास पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं. वह यूएई में आईसीसी टी-20 विश्‍वकप में हिस्‍सा लेने के बाद स्वदेश लौटे थे. पढ़ें पूरी खबर

11.केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, भूख से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना बनाने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने इस बाबत केंद्र को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद एक योजना विकसित करने का निर्देश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केंद्र सरकार को कुछ ऐसी योजना लाने के लिए तीन सप्ताह का समय देगी, जिस पर विभिन्न राज्य सरकारें भी सहमत हो सकती हैं.

पढ़ें पूरी खबर

12.2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 से 2031 तक आईसीसी की लिमिटेड ओवर इवेंट के 14 मेजबान देशों की पुष्टि की है. इसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पढ़िए पूरी खबर

MUST READ :

SPECIAL

1. देश में बिछ रहा है एक्सप्रेसवे का जाल, सबसे लंबा Expressway भी भारत में बन रहा

उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने कर दिया है. दरअसल देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है और दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भारत में बन रहा है. भारत में बन रहे एक्सप्रेसवे की जानकारी के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

2. एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या वाली गलती मत करना ! जानिये विदेश से कितना सोना, शराब और सामान ला सकते हैं

दुबई से लौट रहे हार्दिक पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. लेकिन अगर आप भी विदेश से सोना, शराब या सामान लाने की सोच रहे हैं तो पहले ये नियम कायदे जान लीजिए. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट

EXCLUSIVE

1.आजकल बॉलीवुड में नंगापन आ गया है, यह पहलवानों की इंडस्ट्री बन गई है- हास्य अभिनेता बीरबल

Interview of comedian 'Birbal' Satyendra Khosla: हास्य फिल्म अभिनेता 'बीरबल' सत्येंद्र खोसला (Comedian Satyendra Khosla) का कहना है कि आजकल बॉलीवुड में नंगापन आ गया है, यह पहलवानों की इंडस्ट्रूी बन गई है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) के खास इंटरव्यू में जानिए बीरबल ने बॉलीवुड के बारे में क्या कहा...क्लिक कर पढ़ें ख़बर

2. 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने का काम होगा पूरा : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DIPRMP) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'साल 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने और रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम पूरा हो जाएगा. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा...

3. ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, यह सोच पिछड़ेपन की निशानी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के संविधान में यकीन है और वे जानती हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला जैसा पाकिस्तान या बांग्लादेश में होता रहता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने तस्लीमा नसरीन से खास बात की. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा...

4. ईटीवी भारत से बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, 'यूपी मेें भाजपा सरकार बनेगी, योगी दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने आज सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. इस संबंध उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मात्र शिलान्यास करके विकास कार्यों को कोई गति ही नहीं दी थी. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सिर्फ सपनों में ही सड़क बनाए थे. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

VIDEO

1. लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाया करतब, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. इसमें मिराज-सुखोई-जगुआर फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस शो में मौजूद रहे. यूपी की राज्यपाल और सीएम भी साथ में थे. क्लिक कर देखें वीडियो


2. देखिए Smart City Jabalpur की 'स्मार्ट महिलाओं' की चोरी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

जबलपुर जिससे स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला (Smart City Jabalpur) हुआ है, वहां की 'स्मार्ट महिलाओं' ने फुटपाथ पर लगे पौधों को पलक झपकते ही उखाड़ लिया. ये महिलाएं कार में सवार होकर आई थीं. वेशभूषा देखने से तो ये किसी संपन्न घर की लगती हैं. इन महिलाओं के पौधे चुराने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं (Video of Smart City Jabalpur women stealing plants from Footpath). बताया जा रहा है कि ये वीडियो कटंगा चौराहे का है. क्लिक कर देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.