ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा-फंड नहीं देती सरकार - बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा

खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कमलनाथ सरकार पर योजनाओं के लिए फंड नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, वो अपने क्षेत्र में जो योजनाएं चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उसके लिए फंड नहीं देती.

devendra verma, mla, bjp
देवेंद्र वर्मा, विधायक, बीजेपी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:16 PM IST

खंडवा। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 1 साल पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस विधायक सरकार के एक साल को बेमिसाल बता रहे हैं. तो वहीं बीजेपी विधायक इस एक साल को बदहाल बता रहे हैं. खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार पर योजनाओं के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है.

देवेंद्र वर्मा, विधायक, बीजेपी

'एक साल में किसानों के लिए नहीं हुआ काम'
देवेंद्र वर्मा खंडवा से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ सरकार का एक साल किसानों को लिए उत्पीड़न का साल रहा है. सरकार ने किसानों की योजनाएं बंद कर दी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ. जबकि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि भी अब तक हितग्राहियों को नहीं मिल रही है. प्रदेश का आम नागरिक आज हर मामले में परेशान है'.

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहले जो योजनाए शुरु की थी. उन्हें पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. 'खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई सुविधा की योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है'.

विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, खंडवा में फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय सो हो रही थी. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं बात अगर बायपास सड़क की जाए, तो उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की तत्कालीन सरकार में तेजी से काम हो रहा था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार इस मामले में उदासीनता दिखा रही है'.

'हमने काम किया, लेकिन सरकार ने नहीं दिया साथ'
बीजेपी विधायक ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में काम किया है. लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों में उनका साथ नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम जो काम कराने की कोशिश करते हैं, उसके लिए सरकार से फंड नहीं मिलता है.

खंडवा। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 1 साल पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस विधायक सरकार के एक साल को बेमिसाल बता रहे हैं. तो वहीं बीजेपी विधायक इस एक साल को बदहाल बता रहे हैं. खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार पर योजनाओं के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है.

देवेंद्र वर्मा, विधायक, बीजेपी

'एक साल में किसानों के लिए नहीं हुआ काम'
देवेंद्र वर्मा खंडवा से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ सरकार का एक साल किसानों को लिए उत्पीड़न का साल रहा है. सरकार ने किसानों की योजनाएं बंद कर दी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ. जबकि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि भी अब तक हितग्राहियों को नहीं मिल रही है. प्रदेश का आम नागरिक आज हर मामले में परेशान है'.

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहले जो योजनाए शुरु की थी. उन्हें पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. 'खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई सुविधा की योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है'.

विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, खंडवा में फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय सो हो रही थी. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं बात अगर बायपास सड़क की जाए, तो उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की तत्कालीन सरकार में तेजी से काम हो रहा था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार इस मामले में उदासीनता दिखा रही है'.

'हमने काम किया, लेकिन सरकार ने नहीं दिया साथ'
बीजेपी विधायक ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में काम किया है. लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों में उनका साथ नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम जो काम कराने की कोशिश करते हैं, उसके लिए सरकार से फंड नहीं मिलता है.

Intro:खंडवा। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 1 साल पूरा हो चुका है. वही खंडवा में स्थानीय विधायक देवेंद्र वर्मा के विधायक कार्यकाल का भी एक साथ पूरा हो चुका है. इसे लेकर ईटीवी भारत में विधायक देवेंद्र वर्मा से खास बातचीत की इसमें विधायक ने अपने 1 साल के कार्यकाल को लेकर अपनी उपलब्धियां और प्रदेश सरकार के दौरान चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी बात रखी


Body:खंडवा से भाजपा के विधायक देवेंद्र वर्मा लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं अपने कार्यकाल को 1 साल पूर्ण कर चुके विधायक देवेंद्र वर्मा ने कुछ खास क्षेत्र के लिए नहीं किया है जो कार्य विधायक ने गिनाए वह कार्य पहले से प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत है और उनका कार्य शुरू हो चुका हैं. ऐसे में विधायक जी का 1 साल का कार्यकाल फीका साबित होता दिखाई दे रहा है. स्वयं उन्होंने भी माना कि 1 साल के दौरान उन्होंने ऐसी कोई विशेष उपलब्धि नहीं हासिल की जो भी क्षेत्र की जनता के सामने रख सके. विधायक देवेंद्र वर्मा ने खंडवा के ज्वलंत मुद्दे फ्लाईओवर बायपास को ट्रांसपोर्ट नगर इसके साथ ही मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमने उसे ही मांग की थी कि नर्मदा जल की पाईपलाइन को चारखेड़ा से लेकर खंडवा तक बदला जाए जिसे प्रदेश सरकार ने भी माना है कि और उसका कार्य शुरू होने वाला है इसके साथ ही उन्होंने फ्लाई और अपनी बात रखते हुए कहा कि शहर में लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी कि तीन भुजा वाला फ्लाईओवर बने उसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं बायपास को लेकर हमने हमारी सरकार के दौरान प्रयास किए थे लेकिन वर्तमान सरकार इस पर उदासीन दिखाई दे रही हैं. जबकि ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य प्रगति पर हैं.


Conclusion:इसके साथ ही विधायक देवेंद्र वर्मा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को नकारा बताते हुए कहा कि इस एक साल के दौरान प्रदेश में किसानों की बदहाली देखी है साथ ही विभिन्न विभागों में फंड की खस्ताहाल भी देखा है सरकार के पास पैसा नहीं है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पूरे प्रदेश भर में हितग्राहियों को इसका पैसा नहीं मिल रहा है इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी के तहत प्रदेश में 8 लाख आवास स्वीकृत हुए थे इसमें से भी 2 लाख आवासों को लेने से इंकार कर दिया शेष पर भी ठीक तरीके से कार्य नहीं हो रहा है और यही हालत जिले में भी है यहां भी काफी समय से इसका फंड नहीं आया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.