ETV Bharat / city

संपत्ति का ब्यौरा ना देने वाले 11 नेताओं पर चुनाव आयोग का सख्त एक्शन, 3 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव - MP Assembly Elections 2023

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 11 नेताओं पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है. आइए जानते हैं क्या है इस प्रतिबंध लगने के पीछे की वजह. (election commission)

election commission banned contesting MP 11 leaders
संपत्ति का ब्यौरा ना देने वाले 11 नेताओं पर चुनाव आयोग का सख्त एक्शन,
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:49 PM IST

भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 11 नेताओं पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. दरअसल इन नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में हुए खर्च की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन नेताओं के अगले 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. (election commission)

इसलिए लगी प्रतिबंध: चुनाव आयोग ने जिन नेताओं के अगले 3 साल चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है, उनमें आम आदमी पार्टी, सपाक्स और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. दरअसल, चुनाव के बाद 30 दिन के भीतर प्रत्याशियों को चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होता है लेकिन 11 प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को यह जानकारी नहीं दी थी. हालांकि आयोग की तरफ से इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद इन नेताओं ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. ऐसे में आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए इन नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के मुताबिक आदेश की तारीख से लेकर अगले 3 साल तक ये नेता विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

MP Assembly Elections 2023: कांग्रेस का ओबीसी वर्ग पर फोकस! कमलनाथ बोले-बीजेपी सिर्फ भटका रही लोगों का ध्यान

इन नेताओं के नाम शामिल: जिन नेताओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें करेरा से अर्जुन लाल, सतना से रामोराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, श्याम अहिरवार, शशांक सिंह, मेहर से शिवम पांडे, देवतालाब से गौरीशंकर साकेत और खुरई निर्वाचन क्षेत्र से अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश और राधे का नाम शामिल है. अब ये नेता अगले 3 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं.

भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 11 नेताओं पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. दरअसल इन नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में हुए खर्च की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन नेताओं के अगले 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. (election commission)

इसलिए लगी प्रतिबंध: चुनाव आयोग ने जिन नेताओं के अगले 3 साल चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है, उनमें आम आदमी पार्टी, सपाक्स और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. दरअसल, चुनाव के बाद 30 दिन के भीतर प्रत्याशियों को चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होता है लेकिन 11 प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को यह जानकारी नहीं दी थी. हालांकि आयोग की तरफ से इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद इन नेताओं ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. ऐसे में आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए इन नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के मुताबिक आदेश की तारीख से लेकर अगले 3 साल तक ये नेता विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

MP Assembly Elections 2023: कांग्रेस का ओबीसी वर्ग पर फोकस! कमलनाथ बोले-बीजेपी सिर्फ भटका रही लोगों का ध्यान

इन नेताओं के नाम शामिल: जिन नेताओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें करेरा से अर्जुन लाल, सतना से रामोराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, श्याम अहिरवार, शशांक सिंह, मेहर से शिवम पांडे, देवतालाब से गौरीशंकर साकेत और खुरई निर्वाचन क्षेत्र से अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश और राधे का नाम शामिल है. अब ये नेता अगले 3 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.