भोपाल। राजधानी में ट्राफिक व्यवस्था को दुरस्थ करने के उदेश्य से काफी बड़ी संख्या में ट्राफ़िक चैकिंग पॉइंट लगा कर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते रविवार को भोपाल के न्यूमार्केट के पास अपैक्स बैंक तिराहे पर लगे चैकिंग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान बिना सीट बेल्ट के बीएमडब्लू कार चला रहे एक युवक ने ट्राफ़िक पुलिस के अधिकारी से जबरदस्ती चाभी छुड़ा ली. साथ ही पुलिस और युवक के बीच धक्का मुक्की भी हुई, बाद में टी टी नगर थाने वाहन चालक पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है. (young man clashed with bhopal traffic police)
क्या है मामला
भोपाल की यातायात पुलिस नए शहर में वाहन चैकिंग कर रही थी, जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार MP09MM0090 चला रहे रईसजादे ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक जवान ने उन्हें रोक लिया. जब युवक पर कार्रवाई की जा रही थी कि तब उसने कार को आगे बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया. इसे देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया, इस दौरान एक जवान का जूते पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया था. मामले में जब पुलियकर्मियों में युवक का वीडियो बनाने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और वह उसे आगे बढ़ाता रहा.
बीएमडब्ल्यू चालक ने की हाथापाई
बाद में पुलिसकर्मियों को ही कार के सामने से हटना पड़ा, लेकिन पुलिस ने युवक की कार की वाहन की चाभी निकाल ली. जिसके बाद युवक ने पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की और चाभी छीन कर चला गया. बाद में ट्राफ़िक पुलिस की शिकायत पर टी टी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.
इस धाराओं में मामला दर्ज
यातायात पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार के चालक के इस रवैये खिलाफ टीटीनगर पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है. आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा धारा 353, 186 ipc का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, कार इंदौर के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है जो, मधुरेश पब्लिकेशन प्रा.लि. कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है. 2010 मॉडल की कार के पंजीयन में इंदौर के पालीवाल नगर का पता दर्ज है.
इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
भोपाल यातायात पुलिस द्वारा लालघाटी चौराहा, रेतघाट चौराहा, बैरागढ़ स्थित चंचल चौराहा, भोपाल टाकीज चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, भारत टाकीज चौराहा, प्रभात चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा, कोर्ट चौराहा, जेके रोड तिराहा, मानसरोवर तिराहा, आरआरएल तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, चूनाभट्टी चौराहा पर विशेष चैकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं. चैकिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, नो पार्किंग, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठे मिलने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.