ETV Bharat / city

भोपाल की सरकारी इमारतों में खुलेंगे 'दीदी कैफे', वल्लभ भवन, विंध्याचल, सतपुड़ा में भी शुरु करने की योजना - didi cafe opens in mp government offices

एमपी में सरकार स्व-सहायता समूहों के जरिए 'दीदी कैफे' का संचालन कर रही है. अभी प्रदेश में 127 दीदी कैफे संचालित किए जा रहे हैं, जल्द ही ये कैफे भोपाल की सरकारी ऑफिसेस और विंध्याचल, सतपुड़ा जैसी जगहों पर भी दिखाई देंगे. सरकार द्वारा प्लास्टिक कचरा निपटान को लेकर भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके लिए प्रदेश में 28 प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र खोले जाएंगे.

Didi Cafe will open in Vallabh Bhawan Vindhyachal Satpura
वल्लभ भवन विंध्याचल सतपुड़ा में खुलेंगे दीदी कैफे
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 4:43 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में स्व-सहायता समूहों द्वारा 'दीदी कैफे' का संचालन किया जा रहा हैं, आने वाले दिनों में 'दीदी कैफे' राजधानी के वल्लभ भवन जैसी सरकारी इमारतों में भी शुरु होंगे. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों द्वारा 127 दीदी कैफे संचालित किये जा रहे हैं. ये स्वल्पाहार केन्द्रों के रूप में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, आने वाले समय में राजधानी के वल्लभ भवन, विंध्याचल, सतपुड़ा आदि स्थानों पर भी दीदी कैफे खोले जायेंगे.

प्रदेश में खोले जा रहे 28 प्लास्टिक संग्रहण केंद्र

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक कचरा निपटान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है. गांव-गांव से प्लास्टिक कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है, जहां से प्लास्टिक कचरा संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचेगा और वहीं से इसकी बिक्री होगी. प्रदेश में 28 प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिनका संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा. प्रदेश में लगभग 9 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - युवा हिंदू संसद में चीफ गेस्ट होंगे संत कालीचरण, 23 जनवरी को है हिंदू महासभा का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 42 हजार से अधिक पुरानी जल-संरचनाओं के फिर से सही करने का कार्य प्रारंभ किया गया है. यह कार्य मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से कराया जा रहा है, इससे बड़े क्षेत्र में सिंचाई, मछली-पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में स्व-सहायता समूहों द्वारा 'दीदी कैफे' का संचालन किया जा रहा हैं, आने वाले दिनों में 'दीदी कैफे' राजधानी के वल्लभ भवन जैसी सरकारी इमारतों में भी शुरु होंगे. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों द्वारा 127 दीदी कैफे संचालित किये जा रहे हैं. ये स्वल्पाहार केन्द्रों के रूप में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, आने वाले समय में राजधानी के वल्लभ भवन, विंध्याचल, सतपुड़ा आदि स्थानों पर भी दीदी कैफे खोले जायेंगे.

प्रदेश में खोले जा रहे 28 प्लास्टिक संग्रहण केंद्र

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक कचरा निपटान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है. गांव-गांव से प्लास्टिक कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है, जहां से प्लास्टिक कचरा संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचेगा और वहीं से इसकी बिक्री होगी. प्रदेश में 28 प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिनका संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा. प्रदेश में लगभग 9 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - युवा हिंदू संसद में चीफ गेस्ट होंगे संत कालीचरण, 23 जनवरी को है हिंदू महासभा का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 42 हजार से अधिक पुरानी जल-संरचनाओं के फिर से सही करने का कार्य प्रारंभ किया गया है. यह कार्य मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से कराया जा रहा है, इससे बड़े क्षेत्र में सिंचाई, मछली-पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.