ETV Bharat / city

'औने-पौने दामों में ना बेचें फसल': 27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु - भोपाल

सीएम शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की है, कि वे अपनी फसल औने-पौने दाम पर नहीं बेचें. सरकार समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद रही है. 27 मार्च से फसल खरीद फिर से शुरु होगी.

cm appeal to farmers
'औने-पौने दामों में ना बेचें फसल'
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 2:25 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद फिर से शुरू होगी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण ये रुक गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज इसकी घोषणा की. रोज एक पौधा लगाने के क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया.

27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरू होगी

मध्यप्रदेश में बेवक्त की बारिश के चलते न्यूनतम मूल्य पर फसल खरीद को स्थगित कर दिया गया था. राज्य के किसान परेशान हो रहे थे. ये खरीद 27 मार्च से फिर से शुरु होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह ने किसानों से कहा कि वे औने पौने दामों पर फसलों को ना बेचें. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को खरीद रही है.

27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु

27 मार्च से मसूर, चना, सरसों की खरीद होगी शुरू

मध्य प्रदेश सरकार चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू कर रही है. पहले 22 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही थी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण अब 27 मार्च से खरीदी शुरू होगी.गेहूं की खरीदी की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

crop procurement to resume form 27 march
27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु
  • समर्थन मूल्य सूची में शामिल रबी फसलें- गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों

समर्थन मूल्य सूची में शामिल खरीफ की फसलें - धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, तूअर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन, तिल, नाइजर सीड, कपास

  • 2021-22 के लिए रबी सीजन के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य इस तरह से हैं
फसल

वर्तमान समर्थन मूल्य

(रुपए प्रति क्विंटल)

पिछला समर्थन मूल्य

(रुपए प्रति क्विंटल)

गेहूं 19751925
जौ16001525
चना51004875
मसूर 51004800
सरसों 4650 4425
कुसुम्भ53275215


वृक्ष महोत्सव के रूप में CM ने मनाया जन्मदिन

शिवराज ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि भगवान शिव को रुद्राक्ष अत्यधिक प्रिय है. शिवराज सिंह ने बताया, कि आज वे असम के दौरे पर जा रहे हैं. गुवाहाटी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

भोपाल। प्रदेश में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद फिर से शुरू होगी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण ये रुक गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज इसकी घोषणा की. रोज एक पौधा लगाने के क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया.

27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरू होगी

मध्यप्रदेश में बेवक्त की बारिश के चलते न्यूनतम मूल्य पर फसल खरीद को स्थगित कर दिया गया था. राज्य के किसान परेशान हो रहे थे. ये खरीद 27 मार्च से फिर से शुरु होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह ने किसानों से कहा कि वे औने पौने दामों पर फसलों को ना बेचें. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को खरीद रही है.

27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु

27 मार्च से मसूर, चना, सरसों की खरीद होगी शुरू

मध्य प्रदेश सरकार चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू कर रही है. पहले 22 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही थी. बारिश और ओलावृष्टि के कारण अब 27 मार्च से खरीदी शुरू होगी.गेहूं की खरीदी की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

crop procurement to resume form 27 march
27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु
  • समर्थन मूल्य सूची में शामिल रबी फसलें- गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों

समर्थन मूल्य सूची में शामिल खरीफ की फसलें - धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, तूअर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन, तिल, नाइजर सीड, कपास

  • 2021-22 के लिए रबी सीजन के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य इस तरह से हैं
फसल

वर्तमान समर्थन मूल्य

(रुपए प्रति क्विंटल)

पिछला समर्थन मूल्य

(रुपए प्रति क्विंटल)

गेहूं 19751925
जौ16001525
चना51004875
मसूर 51004800
सरसों 4650 4425
कुसुम्भ53275215


वृक्ष महोत्सव के रूप में CM ने मनाया जन्मदिन

शिवराज ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि भगवान शिव को रुद्राक्ष अत्यधिक प्रिय है. शिवराज सिंह ने बताया, कि आज वे असम के दौरे पर जा रहे हैं. गुवाहाटी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Mar 25, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.