भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का बूस्टर डोज मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से लगाया जाएगा. बूस्टर डोज लगाने का यह अभियान 21 जुलाई से 25 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक में चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बूस्टर डोज के अभियान की शुरूआत 21 जुलाई से शुरू होगी और हर 15 दिन में इसको लेकर महा अभियान चलाया जाएगा.
-
#COVID19 से बचाव के लिए मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से प्रारंभ हो रहे तीसरे डोज के टीकाकरण संदर्भ में जानकारी कैबिनेट की बैठक में साथी मंत्री गणों के साथ साझा की। प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल खतरनाक नहीं है,लेकिन हम अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। pic.twitter.com/yV7ITgqjhB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#COVID19 से बचाव के लिए मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से प्रारंभ हो रहे तीसरे डोज के टीकाकरण संदर्भ में जानकारी कैबिनेट की बैठक में साथी मंत्री गणों के साथ साझा की। प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल खतरनाक नहीं है,लेकिन हम अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। pic.twitter.com/yV7ITgqjhB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022#COVID19 से बचाव के लिए मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से प्रारंभ हो रहे तीसरे डोज के टीकाकरण संदर्भ में जानकारी कैबिनेट की बैठक में साथी मंत्री गणों के साथ साझा की। प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल खतरनाक नहीं है,लेकिन हम अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। pic.twitter.com/yV7ITgqjhB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022
टीकाकरण की योजनाबद्ध तैयारी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाए. लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए 21 जुलाई से 25 सितंबर के बीच स्पेशल अभियान चलाए जाएंगे. जिन लोगों को दोनों डोज लगे छह माह हो गए हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगवाया जाएगा. सीएम ने निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सुनिचिश्त कराने के लिए प्रयास किए जाएं.
प्रदेश में कोरोना के 1004 एक्टिव केस: प्रदेश में कोरोना के 1004 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 193 नए केस सामने आए हैं, जबकि 117 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के प्रकरण जरूर बढ़े हैं, लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति घर पर ही उपचार से स्वस्थ हो रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, प्रदेश सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.