ETV Bharat / city

शिवराज मामा दूसरों की बारात में घुसने के आदी हैं, दूल्हा कोई भी हो, नाचते यही हैं: कांग्रेस - दूसरों की बारात में घुसते हैं सीएम शिवराज

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्य प्रदेश में 45 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की. जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, यह योजनाएं कमलनाथ के मुख्यमंत्री काल में स्वीकृत हुई थीं. लेकिन अब फायदा सीएम शिवराज उठाना चाह रहे हैं.

bhopal news
भोपाल न्यूज
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:40 PM IST

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को सड़क पर योजनाओं की सौगात दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 हजार 427 करोड़ रुपए की लागत से 45 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं पर कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि, यह सब परियोजनाएं फरवरी 2020 में कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते ही स्वीकृत हो गई थी. लेकिन सीएम शिवराज मामा तो दूसरों की बारात में घुसने के आदी हैं, दूल्हा कोई भी हो, नाचते यही हैं.

भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, आज जो परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, इसमें बड़ा क्या है. यह तो मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ के प्रोजेक्ट हैं. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के लिए यह उपहार दिया था. यह प्रोजेक्ट बड़ा इसलिए हुआ, क्योंकि इसमें 95 किलोमीटर अतिरिक्त क्षेत्र को जोड़ेगा. यह मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने ही करवाया था.

यह पहले असली योजना 190 किलोमीटर की थी, जो 290 के पार गई है, वह कमलनाथ के प्रयास से हुई थी. अब यह योजना 3 राज्यों को जोड़ेंगी. यह काम कमलनाथ ने करवाया है, लेकिन आपको बता दूं कि यह प्रोजेक्ट के अप्रूवल फरवरी बीच-बीच में हो चुके हैं. लेकिन बीजेपी अब इस का फायदा उठाना चाह रही है. लेकिन जनता सब जानती है.

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को सड़क पर योजनाओं की सौगात दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 हजार 427 करोड़ रुपए की लागत से 45 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं पर कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि, यह सब परियोजनाएं फरवरी 2020 में कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते ही स्वीकृत हो गई थी. लेकिन सीएम शिवराज मामा तो दूसरों की बारात में घुसने के आदी हैं, दूल्हा कोई भी हो, नाचते यही हैं.

भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, आज जो परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, इसमें बड़ा क्या है. यह तो मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ के प्रोजेक्ट हैं. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के लिए यह उपहार दिया था. यह प्रोजेक्ट बड़ा इसलिए हुआ, क्योंकि इसमें 95 किलोमीटर अतिरिक्त क्षेत्र को जोड़ेगा. यह मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने ही करवाया था.

यह पहले असली योजना 190 किलोमीटर की थी, जो 290 के पार गई है, वह कमलनाथ के प्रयास से हुई थी. अब यह योजना 3 राज्यों को जोड़ेंगी. यह काम कमलनाथ ने करवाया है, लेकिन आपको बता दूं कि यह प्रोजेक्ट के अप्रूवल फरवरी बीच-बीच में हो चुके हैं. लेकिन बीजेपी अब इस का फायदा उठाना चाह रही है. लेकिन जनता सब जानती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.