ETV Bharat / city

दलित युवक की मौत पर बीजेपी कर रही राजनीति, कमलनाथ सरकार ने की पीड़ित परिवार की मददः कांग्रेस

सागर में दलित युवक की मौत पर बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी युवक की मौत पर केवल राजनीति कर रही है. कमलनाथ सरकार ने हर तरह से पीड़ित परिवार की मदद की है.

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:58 PM IST

shobha ojha
शोभा ओझा, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस

भोपाल। सागर में पिछले दिनों हुई दलित युवक की मौत के मामले में सियासत जारी है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को सागर में विरोध प्रदर्शन कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. तो आज कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने बीजेपी पर पलटवार किया. शोभा ओझा ने कहा कि सीएम कमलनाथ पीड़ित परिवार के साथ है लेकिन बीजेपी मामले में दुष्प्रचार कर रही है.

शोभा ओझा, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस


शोभा ओझा ने कहा कि इस घटना को बीजेपी ने राजनैतिक मुद्दा बनाकर, घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया है. जबकि यह बात साफ हो गई है कि सागर में हुई घटना पड़ोसी परिवारों के आपसी विवाद की दुखद परिणति है. इस घटना में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के साथ ही, दंडित करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. जबकि मृतक युवक के परिवारजनों को 8.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मकान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश भी सीएम कमनलाथ ने जारी कर दिए हैं.


शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं दुष्प्रचार
शोभा ओझा ने कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है बावजूद इसके बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना पर राजनीति कर रहे हैं. सागर में उनके द्वारा दोषियों को गिरफ्तार न करने संबंधी दिया गया भाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था, जबकि हकीकत यह है कि मृतक के परिवार के द्वारा अब तक दिए अपने बयानों में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


बीजेपी ने नहीं की पीड़ित परिवार की मदद
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी युवक की मौत पर राजनीति करने तो पहुंच गई. लेकिन अब तक पीड़ित परिवार की मदद के लिए बीजेपी सांसद, विधायकों ने स्वेच्छा से कोई राशि मृतक के परिजनों को नहीं दी है. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है पीड़ित परिवार की वास्तविक सहायता से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

भोपाल। सागर में पिछले दिनों हुई दलित युवक की मौत के मामले में सियासत जारी है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को सागर में विरोध प्रदर्शन कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. तो आज कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने बीजेपी पर पलटवार किया. शोभा ओझा ने कहा कि सीएम कमलनाथ पीड़ित परिवार के साथ है लेकिन बीजेपी मामले में दुष्प्रचार कर रही है.

शोभा ओझा, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस


शोभा ओझा ने कहा कि इस घटना को बीजेपी ने राजनैतिक मुद्दा बनाकर, घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया है. जबकि यह बात साफ हो गई है कि सागर में हुई घटना पड़ोसी परिवारों के आपसी विवाद की दुखद परिणति है. इस घटना में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के साथ ही, दंडित करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. जबकि मृतक युवक के परिवारजनों को 8.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मकान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश भी सीएम कमनलाथ ने जारी कर दिए हैं.


शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं दुष्प्रचार
शोभा ओझा ने कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है बावजूद इसके बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना पर राजनीति कर रहे हैं. सागर में उनके द्वारा दोषियों को गिरफ्तार न करने संबंधी दिया गया भाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था, जबकि हकीकत यह है कि मृतक के परिवार के द्वारा अब तक दिए अपने बयानों में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


बीजेपी ने नहीं की पीड़ित परिवार की मदद
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी युवक की मौत पर राजनीति करने तो पहुंच गई. लेकिन अब तक पीड़ित परिवार की मदद के लिए बीजेपी सांसद, विधायकों ने स्वेच्छा से कोई राशि मृतक के परिजनों को नहीं दी है. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है पीड़ित परिवार की वास्तविक सहायता से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

Intro:भोपाल। सागर में पिछले दिनों हुई दलित की मौत को लेकर सियासत जारी है। इस मामले में जहां भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को भोपाल में विरोध में सभा की थी। तो आज कांग्रेस नेताओं ने जबाव देते हुए कहा है कि विगत दिनों प्रदेश के सागर जिले में घटी अप्रत्याशित दुःखद घटना में एक अनुसूचित जाति परिवार के व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीड़ित के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त आर्थिक सहायता देना भी सुनिश्चित कर दिया था।लेकिन हर घटना में अपनी राजनैतिक स्वार्थपूर्ति का अवसर देखने वाली भाजपा ने इसे राजनैतिक मुद्दा बनाकर, घटना को सांप्रदायिक रूप देने का घृणित प्रयास किया है।जबकि यह बात साफ हो गई है कि सागर में हुई घटना पड़ोसी परिवारों के आपसी विवाद की दुःखद परिणति है।इस घटना में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के साथ ही, दंडित करने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है, वहीं मृतक युवक के परिवारजनों को 8.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मकान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

Body:शोभा ओझा ने कहा कि इस सबके बावजूद प्रदेश में जिम्मेदार पद पर रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पार्टी के लोग दुःखद घटना को लेकर लगातार झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। सागर में उनके द्वारा दोषियों को गिरफ्तार न करने संबंधी दिया गया भाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था, जबकि हकीकत यह है कि मृतक के परिवार के द्वारा अब तक दिए अपने बयानों में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह भाजपा और उसके नेता झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

यही नहीं घटना के दोषियों को सजा दिलाने तथा पीड़ित पक्ष को राहत और मदद पहुंचाने की दिशा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन में सरकार द्वारा कानूनी प्रावधानों के तहत पीड़ित के परिवारजनों को अधिकतम आर्थिक सहायता एवं अन्य मददें दी जा चुकी हैं। लेकिन यह शर्मनाक है कि इस मुददे पर ओछी राजनीति कर रही भाजपा और उसके सांसदों व विधायकों द्वारा पीड़ित परिवार को अपने स्वेच्छानुदान से अब तक एक रूपये की भी मदद नहीं दी गई है, साफ है कि भाजपा इस मुददे पर पीड़ित परिवार की कोई वास्तविक सहायता करने की बजाय केवल मुंह चलाने की राजनीति कर रही है।

Conclusion:इस दुःखद घटना के बाद मृतक धनप्रसाद अहिरवार के भाई धनीराम अहिरवार द्वारा सागर के पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र से भी, भाजपा की ओछी, दलित विरोधी, सांप्रदायिक और घृणित विचारधारा सामने आ गई है।इस पत्र में मृतक के भाई ने भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया पर शवयात्रा में साजिश के तहत शमिल होने की बात कहते हुए, चक्काजाम के लिए उकसाने और झूमाझटकी करते हुए, अर्थी छीन कर उसे जमीन पर पटकने का आरोप भी लगाया गया है। शर्मनाक है कि भाजपा के नेताओं ने इस तरह की निंदनीय कोशिश करते हुए पूरे दलित समाज का घोर अपमान किया है, उन्हें अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए समूचे दलित समाज से अविलंब माफी मांगना चाहिए।

देश इस बात को भली-भांति जानता है कि भाजपा उसी संघ की विचारधारा पर चलती है जिसने संविधान का विरोध और अनादर करते हुए 11 दिसंबर 1949 को उसकी प्रतियां जलाने के साथ ही, दलितों के मसीहा, महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाकर, दशकों पहले अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दे दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.