भोपाल। सागर में पिछले दिनों हुई दलित युवक की मौत के मामले में सियासत जारी है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को सागर में विरोध प्रदर्शन कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. तो आज कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने बीजेपी पर पलटवार किया. शोभा ओझा ने कहा कि सीएम कमलनाथ पीड़ित परिवार के साथ है लेकिन बीजेपी मामले में दुष्प्रचार कर रही है.
शोभा ओझा ने कहा कि इस घटना को बीजेपी ने राजनैतिक मुद्दा बनाकर, घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया है. जबकि यह बात साफ हो गई है कि सागर में हुई घटना पड़ोसी परिवारों के आपसी विवाद की दुखद परिणति है. इस घटना में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के साथ ही, दंडित करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. जबकि मृतक युवक के परिवारजनों को 8.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मकान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश भी सीएम कमनलाथ ने जारी कर दिए हैं.
शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं दुष्प्रचार
शोभा ओझा ने कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है बावजूद इसके बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना पर राजनीति कर रहे हैं. सागर में उनके द्वारा दोषियों को गिरफ्तार न करने संबंधी दिया गया भाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था, जबकि हकीकत यह है कि मृतक के परिवार के द्वारा अब तक दिए अपने बयानों में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
बीजेपी ने नहीं की पीड़ित परिवार की मदद
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी युवक की मौत पर राजनीति करने तो पहुंच गई. लेकिन अब तक पीड़ित परिवार की मदद के लिए बीजेपी सांसद, विधायकों ने स्वेच्छा से कोई राशि मृतक के परिजनों को नहीं दी है. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है पीड़ित परिवार की वास्तविक सहायता से उसका कोई लेना-देना नहीं है.