ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगें पार्टी के प्रवक्ता, हर जिले में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस - कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ता कमलनाथ सरकार के एक साल में किए गए कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

congress spokesperson meeting
कांग्रेस ने ली प्रवक्ताओं की बैठक
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 8:06 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने और प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गिनाने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की. जिसमें बताया गया इन दोनों मुद्दों पर पार्टी के प्रवक्ता और जिला प्रवक्ता प्रचार-प्रसार कर सरकार के वचन पत्र में किए गए वादों की जानकारी भी जनता को देंगे.

कांग्रेस ने ली प्रवक्ताओं की बैठक

कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ताओं की बैठक थी. ये बैठक खासतौर पर कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी. उसके प्रचार-प्रसार और जनता के बीच में उसे कैसे ले जाएं इस विषय पर चर्चा की गई.

25 दिसंबर को भोपाल में CAA पर प्रदर्शन
शोभा ओझा ने बताया बैठक में सीएए और एनआरसी को लेकर भी चर्चाएं हुई और चिंता व्यक्त की गई. आगामी 25 दिसंबर को शांति मार्च का नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करने वाले हैं. उसका प्रचार-प्रसार प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंचेगा. जनता तक सही मुद्दे पहुंचे हैं और बीजेपी का पर्दाफाश हो.

वचन पत्र की जानकारी देंगे पार्टी के प्रवक्ता
शोभा ओझा ने कहा कि हमारे सभी प्रवक्ता जनवरी महीने में हर जिले में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. कमलनाथ सरकार ने साल भर में जो 365 वचन पूरे किए हैं, उन पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो विजन डॉक्यूमेंट है. जिसे 17 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमोचन किया था, उस पर भी चर्चा करेंगे.

भोपाल। कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने और प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गिनाने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की. जिसमें बताया गया इन दोनों मुद्दों पर पार्टी के प्रवक्ता और जिला प्रवक्ता प्रचार-प्रसार कर सरकार के वचन पत्र में किए गए वादों की जानकारी भी जनता को देंगे.

कांग्रेस ने ली प्रवक्ताओं की बैठक

कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ताओं की बैठक थी. ये बैठक खासतौर पर कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी. उसके प्रचार-प्रसार और जनता के बीच में उसे कैसे ले जाएं इस विषय पर चर्चा की गई.

25 दिसंबर को भोपाल में CAA पर प्रदर्शन
शोभा ओझा ने बताया बैठक में सीएए और एनआरसी को लेकर भी चर्चाएं हुई और चिंता व्यक्त की गई. आगामी 25 दिसंबर को शांति मार्च का नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करने वाले हैं. उसका प्रचार-प्रसार प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंचेगा. जनता तक सही मुद्दे पहुंचे हैं और बीजेपी का पर्दाफाश हो.

वचन पत्र की जानकारी देंगे पार्टी के प्रवक्ता
शोभा ओझा ने कहा कि हमारे सभी प्रवक्ता जनवरी महीने में हर जिले में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. कमलनाथ सरकार ने साल भर में जो 365 वचन पूरे किए हैं, उन पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो विजन डॉक्यूमेंट है. जिसे 17 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमोचन किया था, उस पर भी चर्चा करेंगे.

Intro:भोपाल। कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों के साथ माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस ने आज अपने प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ताओं की अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में एनआरसीसी और सीएए के खिलाफ 25 मार्च को हो रहे शांति मार्च के पहले प्रचार प्रसार की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया है कि इन तमाम मुद्दों पर प्रदेश और जिला प्रवक्ता प्रचार प्रसार करेंगे और जनता के सामने सच लाने के साथ बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे। इसके अलावा जनवरी माह में कमलनाथ सरकार के विजन डॉक्यूमेंट और अब तक पूरे हुए वचनों को लेकर प्रदेश भर में प्रेस वार्ता की जाएगी।


Body:इस बैठक के बारे में चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि आज प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रवक्ताओं की बैठक थी यह बैठक खासतौर पर कमलनाथ सरकार की 1 साल की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी साथ ही जो माफिया राज का खात्मा कमलनाथ ने किया है 15 साल में बीजेपी द्वारा स्थापित माफिया को उखाड़ फेंकने का काम किया है उसके प्रचार-प्रसार और जनता के बीच में उसे कैसे ले जाएं इस विषय पर चर्चा की गई।
शोभा ओझा ने बताया कि इस बैठक में सीएए और एनआरसी को लेकर भी चर्चाएं हुई और चिंता व्यक्त की गई।आगामी 25 दिसंबर को शांति मार्च का नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करने वाले हैं।उसका प्रचार प्रसार जिले जिलों तक पहुंचे। जनता तक सही मुद्दे पहुंचे हैं और जो बीजेपी झूठ कह रही है, उसका पर्दाफाश हो। उसके लिए आज प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।


Conclusion:इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारे सभी प्रवक्ता आगामी जनवरी माह में हर जिले में जाकर प्रेसवार्ता करेंगे। सरकार की उपलब्धियों को तो बताएंगे ही साथ ही साल भर में जो हमने 365 वचन पूरे किए हैं, उन पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो विजन डॉक्यूमेंट है। जिसे 17 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमोचन किया था, उस पर भी चर्चा करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.