ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को, आगामी सत्र की बनाई जाएगी रणनीति - mp congress

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस अपने विधायक दल की बैठक की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को बुलाई है. बहरहाल विधानसभा सत्र के स्थगित होने की चर्चा भी जोरों पर है, ऐसे में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की सूचना सार्वजनिक नहीं की है बल्कि विधायकों को मेल के जरिए जानकारी दी गई है.

Congress Legislature Party meeting on 27 December
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर दिया है. संसद के सत्र के स्थगित होने के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के भी स्थगित होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की सूचना सार्वजनिक नहीं की है. मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस अपने विधायक दल की बैठक की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने अपनी सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर 27 दिसंबर को विधायक दल की बैठक की सूचना दी है. कांग्रेस द्वारा यह सूचना भी सार्वजनिक नहीं की गई है. विधायक को भेजे गए ईमेल के जरिए यह जानकारी मिली है.

निरस्त हो सकता है सत्र

संसद का सत्र स्थगित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के स्थगित होने की अटकलों का बाजार गर्म है. कांग्रेस को भी आशंका है कि सरकार मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सत्र टाल सकती है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस, सरकार के आगामी कदम पर नजर रखे हुए हैं. अगर सत्र घोषणा के मुताबिक के तय समय पर होता है, तो 27 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

सत्र तय समय पर होने पर होगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बताया है कि पार्टी द्वारा ईमेल के जरिए 27 दिसंबर की विधायक दल की बैठक की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा है कि सत्र की स्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर विधानसभा का सत्र तय समय पर होता है, तो 27 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर दिया है. संसद के सत्र के स्थगित होने के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के भी स्थगित होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की सूचना सार्वजनिक नहीं की है. मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस अपने विधायक दल की बैठक की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने अपनी सभी विधायकों को मेल के जरिए सूचित कर 27 दिसंबर को विधायक दल की बैठक की सूचना दी है. कांग्रेस द्वारा यह सूचना भी सार्वजनिक नहीं की गई है. विधायक को भेजे गए ईमेल के जरिए यह जानकारी मिली है.

निरस्त हो सकता है सत्र

संसद का सत्र स्थगित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के स्थगित होने की अटकलों का बाजार गर्म है. कांग्रेस को भी आशंका है कि सरकार मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सत्र टाल सकती है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस, सरकार के आगामी कदम पर नजर रखे हुए हैं. अगर सत्र घोषणा के मुताबिक के तय समय पर होता है, तो 27 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

सत्र तय समय पर होने पर होगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बताया है कि पार्टी द्वारा ईमेल के जरिए 27 दिसंबर की विधायक दल की बैठक की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा है कि सत्र की स्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर विधानसभा का सत्र तय समय पर होता है, तो 27 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.