ETV Bharat / city

झाबुआ में हो सकती है कैबिनेट बैठक, उपचुनाव में मिली जीत का आभार जताना चाहती है कांग्रेस सरकार

कमलनाथ सरकार अपनी अगली कैबिनेट बैठक आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में कराने पर विचार कर रही है. झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कमलनाथ सरकार झाबुआ की जनता का आभार भी जताना चाहती है और ये संदेश भी देना चाहती है कि प्रदेश सरकार उनके साथ है.

कमलनाथ कैबिनेट
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार अगली कैबिनेट बैठक प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में कराने पर विचार कर रही है. उपचुनाव में जीत के बाद झाबुआ में कैबिनेट की बैठक कर कमलनाथ सरकार आदिवासी क्षेत्र में संदेश देना चाहती है कि सरकार उनके साथ है. झाबुआ के अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और खंडवा की हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट की बैठक कराए जाने पर विचार चल रहा है.

मुख्यमंत्री से बैठक के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सुझाव दिया है कि अगली कैबिनेट की बैठक झाबुआ में कराई जाए. झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को मिली भारी जीत के बाद सरकार जनता का आभार जताना चाहती है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिसंबर को झाबुआ जाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि अब तक की सबसे बड़ी जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया जा सके.

उज्जैन और हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट कराने पर विचार
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले के हनुमंतिया टापू पर कैबिनेट की बैठक कराने का भी सुझाव दिया है. 20 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हनुमंतिया टापू पर शिवराज सरकार के दौरान दो बार कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. मंत्री तुलसी सिलावट ने सुझाव दिया है कि हनुमंतिया टापू पर होने वाले जल महोत्सव के पहले यहां कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाए. ताकि पर्यटन के लिहाज से फायदा पहुंच सके.

इसके अलावा उन्होंने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक रखने का सुझाव रखा. हालांकि अभी तक कैबिनेट की बैठक को लेकर स्थान तय नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की चर्चा होगी जिसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब तक कैबिनेट की 21 बैठक हो चुकी हैं. जिनमें 20 राजधानी भोपाल और एक जबलपुर में हुई है.

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार अगली कैबिनेट बैठक प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में कराने पर विचार कर रही है. उपचुनाव में जीत के बाद झाबुआ में कैबिनेट की बैठक कर कमलनाथ सरकार आदिवासी क्षेत्र में संदेश देना चाहती है कि सरकार उनके साथ है. झाबुआ के अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और खंडवा की हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट की बैठक कराए जाने पर विचार चल रहा है.

मुख्यमंत्री से बैठक के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सुझाव दिया है कि अगली कैबिनेट की बैठक झाबुआ में कराई जाए. झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को मिली भारी जीत के बाद सरकार जनता का आभार जताना चाहती है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिसंबर को झाबुआ जाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि अब तक की सबसे बड़ी जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया जा सके.

उज्जैन और हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट कराने पर विचार
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले के हनुमंतिया टापू पर कैबिनेट की बैठक कराने का भी सुझाव दिया है. 20 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हनुमंतिया टापू पर शिवराज सरकार के दौरान दो बार कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. मंत्री तुलसी सिलावट ने सुझाव दिया है कि हनुमंतिया टापू पर होने वाले जल महोत्सव के पहले यहां कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाए. ताकि पर्यटन के लिहाज से फायदा पहुंच सके.

इसके अलावा उन्होंने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक रखने का सुझाव रखा. हालांकि अभी तक कैबिनेट की बैठक को लेकर स्थान तय नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की चर्चा होगी जिसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब तक कैबिनेट की 21 बैठक हो चुकी हैं. जिनमें 20 राजधानी भोपाल और एक जबलपुर में हुई है.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपनी अगली कैबिनेट बैठक झाबुआ में कराने पर विचार कर रही है। उपचुनाव में जीत के बाद झाबुआ में कैबिनेट की बैठक कर आदिवासी क्षेत्र में संदेश देना चाहती है कि सरकार उनके साथ है। झाबुआ के अलावा उज्जैन और खंडवा की हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट की बैठक कराए जाने पर विचार चल रहा है।


Body:मुख्यमंत्री से बैठक के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सुझाव दिया है कि अगली कैबिनेट की बैठक झाबुआ में कराई जाए। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को मिली भारी जीत के बाद सरकार जनता का आभार जताना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिसंबर को झाबुआ जाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि अब तक की सबसे बड़ी जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया जा सके। सरकार विचार कर रही है कि इसके लिए कैबिनेट की बैठक ही झाबुआ में आयोजित की जाए ताकि पूरा मंत्रिमंडल झाबुआ पहुंचे जिससे आदिवासी क्षेत्रों में यह मैसेज पहुंचे की पूरी सरकार झाबुआ की जनता के साथ है।

उज्जैन और हनुमंतिया टापू पर भी कैबिनेट कराने पर विचार

उधर स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा की प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने हनुमंतिया टापू पर कैबिनेट की बैठक कराने का सुझाव दिया है। 20 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हनुमंतिया टापू पर शिवराज सरकार के दौरान दो बार कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। मंत्री तुलसी सिलावट ने सजा रखा है कि हनुमंतिया टापू पर होने वाले जल महोत्सव के पहले यहां कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाए ताकि पर्यटन के लिहाज से फायदा पहुंच सके। उन्होंने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक रखने का सुझाव रखा है। हालांकि अभी तक कैबिनेट की बैठक को लेकर स्थान तय नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की चर्चा होगी जिसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


Conclusion:गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब तक कैबिनेट की किस बैठकें हो चुकी है इनमें से 20 भोपाल और एक जबलपुर में हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.