भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में घर चलो घर-घर चलो अभियान की समय अवधि बढ़ा दी है. अब यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा इसके लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि इस अभियान के जरिये घर घर बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी और खामियां उजागर कर रहे हैं और कमलनाथ सरकार के 15 महीनों में किए गए विकास कार्यों को भी जनता तक पहुंचा रहे हैं.
अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश
कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्र प्रभास शेखर एवं घर चलो घर-घर चलो अभियान के प्रभारी रवि जोशी ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि अभियान की तारीख 15 मार्च तय थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. सभी जिला, शहर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायकों, जिला प्रभारियों को अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये हैं.
80 फीसदी बूथ तक ही पहुंच पाए कांग्रेसी
घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस को मध्य प्रदेश के 65 हजार बूथों तक पहुंचना था, लेकिन कांग्रेसजन 54 हजार बूथों यानि 80 फीसदी तक ही पहुंच पाए थे. इसको देखते हुए पार्टी संगठन ने अभियान की अवधि बढ़ाई है. पार्टी ने 1 फरवरी से प्रदेश में घर चलो, घर-घर चलो अभियान शुरू किया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former cm Kamal Nath) ने देवास से इस अभियान की शुरुआत की थी. बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान (booth expansion campaign) की काट को लेकर 65,000 बूथों पर पहुंचने के लिए इस अभियान को लांच किया था.
(Congress Ghar Chalo Ghar Ghar Chalo campaign)