भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब इस पर सियासी तीर चलना शुरू हो गए हैं. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहे हैं. अब चाहे कमलनाथ की भोपाल में कांग्रेस के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की बात हो और चाहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, दोनों ही दल इसको लेकर अपने ही अंदाज में हमलावर हो गये हैं.
कांग्रेस की शिवराज सिंह के एरियल सर्वे पर चुटकी : प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन संभाला और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया. अब सीएम के हवाई सर्वे पर कांग्रेस चुटकी लेते हुए कह रही है कि-" दुनिया में कई अजूबे देखे है लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…? हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा , मोबाइल पर बात , बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात , उनको कहना कि तुम दिख रहे हो , लेफ़्ट ले ले , राइट ले ले….आदि..आदि… वाक़ई एमपी अजब है-ग़ज़ब है."
-
दुनिया में कई अजूबे देखे है लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा , मोबाइल पर बात , बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात , उनको कहना कि तुम दिख रहे हो , लेफ़्ट ले ले , राइट ले ले….आदि..आदि…”
वाक़ई एमपी अजब है-ग़ज़ब है pic.twitter.com/QaXetPQTDo
">दुनिया में कई अजूबे देखे है लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 24, 2022
“हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा , मोबाइल पर बात , बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात , उनको कहना कि तुम दिख रहे हो , लेफ़्ट ले ले , राइट ले ले….आदि..आदि…”
वाक़ई एमपी अजब है-ग़ज़ब है pic.twitter.com/QaXetPQTDoदुनिया में कई अजूबे देखे है लेकिन आज तक ऐसा अजूबा कभी नहीं देखा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 24, 2022
“हेलिकॉप्टर में से हाथों का इशारा , मोबाइल पर बात , बाढ़ में घिरे मकान की छत पर खड़े लोगों से सीधे मोबाइल पर बात , उनको कहना कि तुम दिख रहे हो , लेफ़्ट ले ले , राइट ले ले….आदि..आदि…”
वाक़ई एमपी अजब है-ग़ज़ब है pic.twitter.com/QaXetPQTDo
MP Rain Politics कमलनाथ की बैठक पर बीजेपी का हमला, आपदा में कांग्रेस कर रही है पांच सितारा अय्याशी
आपदा के समय कांग्रेस की पांच सितारा अय्याशी: भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि-" ये दु:ख और आपदा का समय है और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को भोपाल बुला लिया, जबकि उन्हें इस समय जनता के साथ होना चाहिए था. भोपाल में ये अय्याशी करेंगे. शिवराज जी ने कैबिनेट की बैठक निरस्त कर दी, वीडी शर्मा ने भाजपा की बैठकों को निरस्त कर दिया. ऐसे समय में कमनाथ जी को सत्ता दिखाई दे रही है. कांग्रेस का जनता से कोई सरोकार नहीं है. " (MP Heavy Rain)(Congress criticized Shivraj Singh actions)(Shivraj Singh)(MP Rain Politics)