ETV Bharat / city

मंत्री हरदीप सिंह डंग के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- चुनाव के बाद पता चल जाएगा कौन है गद्दार

शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा में एक सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं को उनके गद्दार कहने पर निशाना साधा. जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

hardeep singh dung
हरदीप सिंह डंग, कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों नेताओं के बोल जमकर बिगड़े हुए हैं. शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और मंत्री हरदीप सिंह डंग के बोल बिगड़ गए. मंत्री ने उन्हें गद्दार कहने वाले कांग्रेसियों से ही उनके ओरिजिनल होने का प्रमाण मांगने का बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हरदीप सिंह डंग का विवादित बयान

उपचुनाव की तैयारियों के चलते मंत्री हरदीप सिंह डंग इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जहां एक सभा के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुद को गद्दार कहे जाने वालों कांग्रेस नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी मंत्री पर पलटवार किया है.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश की जनता जानती है कि गद्दार कौन है. जो गद्दार है वह पूरा ओरिजिनल है. वे इस बात की गलतफहमी में ना रहे कि ओरिजिनल कौन है और नकली कौन. इनका चरित्र भी गद्दार है. उन्होंने कहा कि वह खुद अपना डीएनए टेस्ट करवाएं. क्योंकि वोट जनता का था, तेरी बेचने की शक्ति कहां से आ गई. माल मेरा वोट तुम्हारे, यह नहीं चलेगा, यही गद्दारी है.

भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मतदाता का मत है, तो बेचने वाले तुम कहां से खड़े हो गए. इस बात का जवाब उनकी तरफ से आना चाहिए. यह वोट जनता का है, तुम्हारी नहीं. तुम्हें जनता ने पंजे के नाम पर वोट दी थी, उसे बेचने के अधिकारी तुम कहां से हो गए. इस बात पर यह जवाब नहीं देंगे, तो जनता इन्हें धूल चटाएगी. अभी 3 महीने में नकली और असली का पता चल जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों नेताओं के बोल जमकर बिगड़े हुए हैं. शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और मंत्री हरदीप सिंह डंग के बोल बिगड़ गए. मंत्री ने उन्हें गद्दार कहने वाले कांग्रेसियों से ही उनके ओरिजिनल होने का प्रमाण मांगने का बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हरदीप सिंह डंग का विवादित बयान

उपचुनाव की तैयारियों के चलते मंत्री हरदीप सिंह डंग इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जहां एक सभा के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुद को गद्दार कहे जाने वालों कांग्रेस नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी मंत्री पर पलटवार किया है.

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश की जनता जानती है कि गद्दार कौन है. जो गद्दार है वह पूरा ओरिजिनल है. वे इस बात की गलतफहमी में ना रहे कि ओरिजिनल कौन है और नकली कौन. इनका चरित्र भी गद्दार है. उन्होंने कहा कि वह खुद अपना डीएनए टेस्ट करवाएं. क्योंकि वोट जनता का था, तेरी बेचने की शक्ति कहां से आ गई. माल मेरा वोट तुम्हारे, यह नहीं चलेगा, यही गद्दारी है.

भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मतदाता का मत है, तो बेचने वाले तुम कहां से खड़े हो गए. इस बात का जवाब उनकी तरफ से आना चाहिए. यह वोट जनता का है, तुम्हारी नहीं. तुम्हें जनता ने पंजे के नाम पर वोट दी थी, उसे बेचने के अधिकारी तुम कहां से हो गए. इस बात पर यह जवाब नहीं देंगे, तो जनता इन्हें धूल चटाएगी. अभी 3 महीने में नकली और असली का पता चल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.