भोपाल। केके मिश्रा की सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि केके मिश्रा की सुरक्षा हटाना बेहद अनुचित है, जबकि वो होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने सरकार से केके मिश्रा को तुरंत सुरक्षा देने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर केके मिश्रा के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी.
-
KK Mishra की सुरक्षा जबकि वे होने वाले उपचुनावों में कोंग्रेस के प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं हटाना बेहद अनुचित है। तत्काल सुरक्षा की व्यवस्ता सरकार करे। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी। https://t.co/2eMWaQUTYh
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">KK Mishra की सुरक्षा जबकि वे होने वाले उपचुनावों में कोंग्रेस के प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं हटाना बेहद अनुचित है। तत्काल सुरक्षा की व्यवस्ता सरकार करे। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी। https://t.co/2eMWaQUTYh
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 29, 2020KK Mishra की सुरक्षा जबकि वे होने वाले उपचुनावों में कोंग्रेस के प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं हटाना बेहद अनुचित है। तत्काल सुरक्षा की व्यवस्ता सरकार करे। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी। https://t.co/2eMWaQUTYh
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 29, 2020
इससे पहले सुरक्षा हटाए जाने पर केके मिश्रा ने भी शिवराज सरकार पर तंज कसा है. केके मिश्रा ने ट्वीट किया है कि शिवराज सिंह उपचुनाव के दौरान मेरी सुरक्षा हटाने के लिए आपका और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार,'मेरा जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है. मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे. दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा. जेल, कोर्ट, थाने सब देख चुका हूं, मौत से भी नहीं डरता हूं.'