ग्वालियर। कांग्रेस ने शनिवार को अपने जिला मुख्यालय से लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने एक स्क्रीन भी लगाई थी, जिस पर भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया.
'भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान की हत्या की'
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एक साल पहले भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान की हत्या की थी. पैसों के बल पर अपनी सरकार बनाई थी. जबकि जनता ने 2018 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया था. कुछ ताकतों ने कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया. इसके 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली और लोगों से आह्वान किया कि वह लोकतंत्र और संविधान से खिलवाड़ करने वाली बीजेपी से दूर रहें.
भिंड़-मुरैना का वाहन चोर गिरोह दे रहा है वाहन चोरी की वारदात को अंजाम
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने सभी के हित और समाज में सब को एक साथ स्थान देने के लिए संविधान बनाया था, जिसका कांग्रेस पालन करती है. लेकिन बीजेपी के संविधान से दूरी बनाए रखना चाहती है.