आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. अब आप होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम में हैं, सरकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगी मुहर
नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. कल मंगलवार को मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाम बदले जाने की औपचारिकता पूरी करेंगे.(Hoshangabad is now Narmadapuram).पढ़े पूरी खबर.
2. Hamidia Fire Case: बच्चों की मौत का मुआवजा और दोषियों पर FIR की मांग को लेकर याचिका दायर, HC ने सरकार से मांगा जवाब
भोपाल के कमला नेहरू हॉस्पिटल में बीते नवंबर लगी आग की घटना में हुई बच्चों की मौत के मुआवजे और दोषिय़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur high court) में याचिका दायर की गई है. मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. पढ़े पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. फिर शुरू हुई DNA Politics, पीसी शर्मा ने कहा- जिसमें कांग्रेस का डीएनए नहीं था वही बिके
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जबलपुर में कहा कि भाजपा कांग्रेस की नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ विस्तारक के नाम पर, जो कार्यक्रम कर रही है, वह कांग्रेस की नकल है. पढ़े पूरी खबर.
2. लता दीदी के लिए दुआ में उठे शाहरुख के हाथ, फूंक मारने को थूकना बता मचा बवाल: हिंदू महासभा ने की पुलिस में शिकायत
लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े-बड़े लोगों का तांता लगा रहा. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी, अब इसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. पढ़े पूरी खबर
3. प्रज्ञा ठाकुर के मोबाइल पर भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें, पहले भी सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं एमपी के नेता
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी हैं. साथ ही उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Pragya Thakur received death threats). पढ़े पूरी खबर.
4. 'दिग्विजय सिंह जहां जाते हैं बंटाधार कर देते हैं', 'राजा साहब' के यूपी दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग ने ली चुटकी
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के सूपी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वो जहां जाते हैं, बंटाधार कर देते हैं. वहीं पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाने पर कहा कि इससे साबित होता है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 11 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिल पाई है. (Vishwas Sarang comment on Digvijay). पढ़े पूरी खबर.
5. उज्जैन पहुंचीं छत्तीसगढ़ की राज्यपालः पीएम मोदी की तारीफ, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और सीएम के टकराव को बताया नुकसानदेह
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सोमवार को उज्जैन पहुंचीं. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों में दर्शन किए. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की. साथ ही पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सीएम के बीच टकराव को समाज और सरकार के लिए नुकसानदेह बताया. (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey).पढ़े पूरी खबर.
6. Narmada Jayanti 2022:ओंकारेश्वर में दिखा अलौकिक नजारा, आकर्षक रोशनी से जगमगा उठी तीर्थनगरी
खंडवा। देश के बाहर ज्याेर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर में सोमवार को नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं शाम होते ही पानी में तैरते दीपों से तीर्थनगरी जगमगा उठी. नागर घाट, गौमूख घाट, कोटी तीर्थ घाट और अभय घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. पढ़े पूरी खबर.
7. वेलेंटाइन डे पर पुलिस अलर्ट! युवतियों को जागरुक करने गई पुलिस को देखकर भागी छात्राएं
इंदौर की लड़कियों को सशक्त बनाने की कोशिश में पुलिस जुटी है. शहर में महिलाओं के खिलाफ होते अपराध को रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को सतर्क किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस की टीम स्कूल-कॉलेज जाकर युवतियों से बात कर रही है, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है. (Indore Police alerting girls)पढ़े पूरी खबर
8. पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चार दिनों तक चर्चा की गई. संसद में बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने लोक सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, सदन जैसी पवित्र जगह देश के बजाय दल के लिए प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.
9. UP Assembly Election: पहले फेज में 'जाट लैंड' पर टिकी यूपी की सियासत
उत्तर प्रदेश में पहले दौर के मतदान (first round of voting) में मात्र 3 दिन बाकी है और यह चरण खास तौर पर बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि पिछली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों ने ही भाजपा को चुनाव में अच्छी बढ़त दिलाई थी. यही वजह है कि फर्स्ट फेज के चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चौपाल कार्यक्रम भी लगाए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
10. गोवा में कम महिलाओं को टिकट देने से प्रियंका खफा, पार्टी नेताओं से कही बड़ी बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा में रैली की (Priyanka Gandhi goa rally). प्रियंका ने गोवा में कम महिलाओं को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई. प्रियंका ने एक नेता को यूपी जाकर देखने की नसीहत दी. पढे़ं पूरी खबर.
11. सिंधिया को ममता का जवाब, राजनीति न करें, एयरपोर्ट के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकती
पश्चिम बंगाल सीएम बनर्जी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वे एयरपोर्ट बनाने के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकतीं. उन्होंने सिंधिया से कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें. पढे़ं पूरी खबर.
12. प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 फरवरी को
हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सोमवार को इस पर सुनवाई नहीं हो सकी (Haryana reservation matter adjourned). अब 11 फरवरी को सुनवाई होगी.पढे़ं पूरी खबर.
13. त्रिपुरा के दो भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
त्रिपुरा में भाजपा के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा (Sudip Roy Burman and Ashish Kumar Saha) ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. पढ़ें पूरी खबर.
14. Bhogta caste SC list : राज्य सभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश, जानिए कानून बनने पर प्रभाव
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संसद में (rajya sabha arjun munda) बजट सत्र के छठे दिन राज्य सभा में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया. इस विधेयक पर चर्चा का समय बाद में आवंटित किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.
15. owaisi car firing : संसद में बोले गृह मंत्री- पहले से तय नहीं था कार्यक्रम, z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करें
ओवैसी की गाड़ी (owaisi car firing) पर गोली चलने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी के साथ जिस जिले में यह वारदात हुई, उनका कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. शाह ने ओवैसी से z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करने की अपील भी की. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ
कंबल गैंग की लाइव चोरीः सूने घरों को बनाया निशाना, 7 ताले तोड़ लाखों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ
उज्जैन में इन दिनों चोरों का आतंक है. वहीं सूने घरों को कंबल गैंग ने फिर निशाना बनाया है. इस दौरान एक स्थानीय नागरिक ने चोरी का वीडियो बनाया है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है. (Live theft of Kambal gang in Ujjain). पढ़े पूरी खबर.
EXCLUSIVE
1. व्यूज वाली न्यूज से आसान भाषा में समझें हुंडई पॉलिटिक्स, बॉयकट की उठी मांग
आज व्यूज वाली न्यूज में हम बात करेंगे हुंडई पॉलिटिक्स की. हुंडई कंपनी की पाकिस्तानी यूनिट की तरफ से एक विवादित ट्वीट किया गया है. इसी को लेकर भारत में हुंडई के बहिष्कार की मांग होने लगी है. भारतीयों ने हैशटैग #BoycottHyundai को ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. वहीं इसको लेकर अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है. आएये आसान भाषा में समझें खबर. (Hyundai politics case). पढ़े पूरी खबर.
2. Lata Mangeshkar Shahrukh Khan: अंतिम विदाई में 'बादशाह खान' के दुआ पढ़ने पर आखिर क्यों मचा है बवाल?
भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देने को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. पढ़े पूरी खबर.
3. बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश
बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) के बीच बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chhedi Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. देखें वीडियो.
4. JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लगातार नीतीश कुमार को अपमानित कर रही है. ऐसे में पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन (BJP JDU alliance in Bihar) में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर.
SPECIAL
1. 2023 की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां, किसकी नैय्या पार लगाएंगी मां नर्मदा
एमपी में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इससे पहले ही राजनीतिक पार्टियों का झुकाव नर्मदा नदी की ओर होने लगा है. सोमवार को आधिकारिक तौर पर होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम हो गया है. इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. पढ़े पूरी खबर.
2. उत्तराखंड में बनी रहेगी सत्ता बदलने की परंपरा या बनेगा इतिहास
उत्तराखंड में अभी तक चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहां की यह परंपरा रही है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी को दोबारा गद्दी नहीं मिली. सत्ता पर दावेदारी तय करने में वहां के क्षेत्रीय दल, बसपा और निर्दलीयों की प्रमुख भूमिका रही है. मगर माना जा रहा है कि क्षेत्रीय दलों और बीएसपी की ताकत कम होने के कारण इस बार कांटे का मुकाबला है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या 2022 में भी यह परंपरा क़ायम रहेगी या बीजेपी के नेता धामी दोबारा सीएम बनेंगे? पढे़ं पूरी खबर.
3. डिजिटल भिखारी: इसके पास नहीं चलता 'छुट्टे नहीं हैं' का बहाना
राजू का कहना है कि मंदबुद्धि होने के कारण कोई उसे नौकरी नहीं देता था. तब से उसने भीख मांगकर गुजारा करना शुरू किया. लेकिन अब जब से वो डिजिटल भिखारी (Digital Bhikhari) बना है, उसकी कमाई भी बढ़ गई है. पढे़ं पूरी खबर.
4. अगर छूट जाए होम लोन की किश्त, तो जानिए कैसे कर सकते हैं मैनेज
घर खरीदना अधिकतर लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है. जो लोन लेकर घर खरीदते हैं और किश्तों के भुगतान समय से करते हैं, तो अच्छा लगता है. मगर जैसे ही बुरे दौर में किश्तों का भुगतान रुक जाता है और बकाया राशि बढ़ती जाती है तो घर खरीदना भी बुरे सपने जैसा लगता है. इससे लोन लने वाले की परेशानी बढ़ जाती है. पढे़ं पूरी खबर.