ETV Bharat / city

योगी की राह पर शिवराज: पहली बार दिया हार्डकोर हिंदुत्व की ओर बढ़ने का संकेत, लगाये जय श्रीराम के नारे - राममय हुए सीएम शिवराज

यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्री राम के नारे लगाए. सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को अद्भूत पुरुष बताते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया. (CM Shivraj raised slogans of Jai Shri Ram)

CM Shivraj congratulates bjp on victory
राममय हुए सीएम शिवराज
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:31 AM IST

भोपाल। यूपी की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश भी राम-राम के नारे लगाएगा. चार राज्यों में भाजपा (Assembly Election Results 2022) को मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्री राम के नारे लगाए. इससे पहले सीएम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ही दिखाई देते थे. सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को अद्भुत पुरुष बताते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने कामों को ठीक से जनता तक क्रियान्वित किया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाये जय श्री राम के नारे

राममय हुए सीएम शिवराज
यूपी सहित चार राज्यों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 की तैयारी में जुट जाएं. जिस तरह से यूपी में उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली उस लिहाज से प्रदेश भाजपा और शिवराज राम मय दिखाई दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सरकार के बजट में दिखा, जहां भगवान श्रीराम का नाम लेकर बजट की शुरुआत की गई. इसके अलावा, सिर पर भगवा रंग की पगड़ी एवं गमछा पहनकर तथा तिलक लगाकर आये एक मंत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है

मध्यप्रदेश बीजेपी हार्ड हिंदुत्व की तरफ
उत्तर प्रदेश की तरह ही इस बार प्रदेश की बीजेपी भी हार्डकोर हिंदुत्व की तरफ बढ़ चली है. अभी तक सीएम शिवराज को पोलाइट नेता माना जाता है, लेकिन योगी की जीत के बाद सीएम शिवराज भी राम राम गाने लगे हैं. एक वक्त वह था जब नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए टोपी पहनने से इंकार कर दिया था, तो वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद के दिन टोपी पहन कर बीजेपी खेमे को चौंका दिया था.
(CM Shivraj congratulates bjp on victory)

भोपाल। यूपी की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश भी राम-राम के नारे लगाएगा. चार राज्यों में भाजपा (Assembly Election Results 2022) को मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्री राम के नारे लगाए. इससे पहले सीएम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ही दिखाई देते थे. सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को अद्भुत पुरुष बताते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने कामों को ठीक से जनता तक क्रियान्वित किया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाये जय श्री राम के नारे

राममय हुए सीएम शिवराज
यूपी सहित चार राज्यों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 की तैयारी में जुट जाएं. जिस तरह से यूपी में उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली उस लिहाज से प्रदेश भाजपा और शिवराज राम मय दिखाई दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सरकार के बजट में दिखा, जहां भगवान श्रीराम का नाम लेकर बजट की शुरुआत की गई. इसके अलावा, सिर पर भगवा रंग की पगड़ी एवं गमछा पहनकर तथा तिलक लगाकर आये एक मंत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है

मध्यप्रदेश बीजेपी हार्ड हिंदुत्व की तरफ
उत्तर प्रदेश की तरह ही इस बार प्रदेश की बीजेपी भी हार्डकोर हिंदुत्व की तरफ बढ़ चली है. अभी तक सीएम शिवराज को पोलाइट नेता माना जाता है, लेकिन योगी की जीत के बाद सीएम शिवराज भी राम राम गाने लगे हैं. एक वक्त वह था जब नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए टोपी पहनने से इंकार कर दिया था, तो वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद के दिन टोपी पहन कर बीजेपी खेमे को चौंका दिया था.
(CM Shivraj congratulates bjp on victory)

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.