भोपाल। उमा भारती का शराबबंदी राग अलाप बंद नहीं हो रहा. लेकिन सीएम शिवराज के साथ पौधा लगाने के बाद उमा भारती की शराबबंदी को लेकर चुप्पी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है. सीएम शिवराज ने उमा भारती से कहा कि प्रदेश में शराब सड़क पर उतरकर नहीं, बल्कि सामाजिक अभियान से बंद होगी. सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण करने के बाद उमा भारती उनके साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंची. उमा भारती ने सीएम के साथ पौधारोपण को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मुख्यमंत्री ने जरूर कहा कि उमा भारती के साथ उन्होंने पौधारोपण और शराब मुक्ति और नशा मुक्ति के संबंध में उन से चर्चा की.
-
शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में आदरणीय दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में आदरणीय दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 10, 2022शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में आदरणीय दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 10, 2022
शराबबंदी पर शिवराज और उमा की जुगलबंदी
मुख्यमंत्री शिवराज ने आखिरकार उमा भारती को मना ही लिया. सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, शराब मुक्ति और नशा मुक्ति को लेकर उनसे बातचीत हुई और नशा मुक्त समाज के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों को जन जागरण करना होगा. माना जा रहा है कि उमा भारती ने सरकार पर लगातार दबाव बनाया और अपने लोगों को एडजस्ट भी कराया. उमा के बयान शिवराज सरकार की मुसीबत बन रहे थे और शिवराज सिंह ने उमा भारती को मना लिया है. जिस तरह से शिवराज ने लिखा कि उमा भारती शराब मुक्ति के लिए सामाजिक चेतना का अलख जगाएगीं.